Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए PAN Card कैसे बनवाएं? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए PAN Card कैसे बनवाएं? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

क्या आप अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चे का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं? अगर हां, तो हम इसका पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 10, 2025 09:26 pm IST, Updated : May 10, 2025 09:26 pm IST
Pan Card- India TV Paisa
Photo:FILE पैन कार्ड

PAN CARD: अगर अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो क्या आपको इसका प्रॉसेस पता है? अगर नहीं तो हम आपको बता रहे हैं।  माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों का गार्जियन बनकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह नियम तब भी लागू होता है जब नाबालिग एक अनिवासी भारतीय (NRI) हो। आइए आपको 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए PAN कार्ड बनवाने का पूरा प्रॉसेस बताते हैं। 

पैन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन? 

टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि माता-पिता, अभिभावक या प्रतिनिधि टैक्सपेयर को बच्चों के पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हाइब्रिड हो सकती है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सभी आवश्यक हस्ताक्षरित दस्तावेजों और नाबालिग की तस्वीर के साथ भौतिक रूप से पैन केंद्र प्रस्तुत करना होता है। 

ऑनलाइन मोड के मामले में, इसे NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जाता है और दस्तावेज या तो ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं या ऑफलाइन माध्यम से पैन सेंटर कार्यालय में भेजे जा सकते हैं। जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया के मामले में, फ़ॉर्म को डाउनलोड करके मैन्युअल रूप से भरा जाता है और सभी आवश्यक दस्तावेज़ और नाबालिग की तस्वीर और अपेक्षित शुल्क का जमा आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाता है।

यह रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस 

  1. Step -1: सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाएं।
  2. Step -2: 'New Application' पर क्लिक करें, फिर PAN के प्रकार में ‘New PAN Indian Citizen (Form 49A)’ चुनें और ‘Individual’ श्रेणी को सेलेक्ट करें।
  3. Step -3: अब नाबालिग के व्यक्तिगत विवरण और माता-पिता की जानकारी (जैसे पता, संपर्क नंबर) भरें। माता-पिता के हस्ताक्षर को अपलोड करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  4. Step-4 : इसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा, जिसमें और जानकारी भरनी होगी। यहां पर Representative Assessee (अभिभावक) की जानकारी दें, जो फॉर्म पर हस्ताक्षर करेगा। साथ ही, नाबालिग की फोटो और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। भुगतान सफल होने के बाद आपको एक Acknowledgement Number जारी किया जाएगा, जिसे आप भविष्य में आवेदन की स्थिति जानने के लिए उपयोग कर सकते हैं। अगर आपने फिजिकल दस्तावेज सत्यापन का विकल्प चुना है, तो ऑनलाइन आवेदन के 15 दिनों के भीतर चुने गए सेवा प्रदाता (NSDL Protean या UTIITSL) द्वारा दिए गए पते पर पूरा सेट भेजें। इसके बाद बच्चे का पैन कार्ड बन जाएगा। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement