Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के खजाने में हुआ 663 अरब रुपये का इजाफा, उधर पाकिस्तान को लगी चपत, देखिए ये आंकडे

भारत के खजाने में हुआ 663 अरब रुपये का इजाफा, उधर पाकिस्तान को लगी चपत, देखिए ये आंकडे

India Forex Reserves : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 7 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में 7.65 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इससे यह बढ़कर 638.26 अरब डॉलर हो गया है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 14, 2025 19:07 IST, Updated : Feb 14, 2025 19:07 IST
भारत और पाकिस्तान
Photo:FILE भारत और पाकिस्तान

India's Forex Reserves : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात फरवरी को समाप्त सप्ताह में 7.65 अरब डॉलर बढ़कर 638.26 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 1.05 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 630.607 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था। रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद के लिए आरबीआई के विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ वैल्यूएशन के कारण हाल ही में भंडार में गिरावट का रुख रहा था। इससे पहले सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

स्वर्ण भंडार के मूल्य में इजाफा

आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों अनुसार, सात फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.42 अरब डॉलर बढ़कर 544.11 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.31 अरब डॉलर बढ़कर 72.21 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.1 करोड डॉलर बढ़कर 17.88 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 7.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.07 अरब डॉलर रह गया।

पाकिस्तान के खजाने में गिरावट

भारत से इतर पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 252 मिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज हुई है। बाहरी कर्ज के पुनर्भुगतान के चलते यह गिरावट आई है। 7 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार करीब 11.2 अरब डॉलर रहा। वही, कमर्शियल बैंकों का विदेशी मुद्रा भंडार 4.6 अरब डॉलर रहा। इस तरह पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 15.8 अरब डॉलर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement