
भारतीय रेल से सफर के लिए आप टिकट बुकिंग कराते हैं। सीट रिजर्वेशन के दौरान कई बार आपका रेलवे से जुड़े कई सिंबल या टर्म से सामना होता है। कुछ सिंबल के मतलब तो आप समझते हैं लेकिन कई के तुरंत समझ नहीं आते हैं। ऐसे में अगर आप रेल टिकट से जुड़े इन सिंबल का पूरा मतलब समझ लें तो यह आपके लिए काफी सुविधाजनक हो सकते हैं। आपको कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा और आप अपने ट्रेन के टिकट के स्टेटस का मतलब बखूबी समझ पाएंगे। आइए, यहां इन्हीं सिंबल का मतलब समझ लेते हैं।
रेलवे टिकट से जुड़े सिंबल और फुल फॉर्म
CAN / MOD - कैंसिल या संशोधित यात्री (Cancelled or Modified Passenger)
CNF / Confirmed - कन्फर्म/ कन्फर्म की गई (कोच/बर्थ नंबर चार्ट तैयार होने के बाद उपलब्ध होगा)
(Confirmed (Coach/Berth number will be available after chart preparation)
RAC कैंसिलेशन करने पर रिजर्वेशन (Reservation Against Cancellation)
WL # प्रतीक्षा सूची संख्या (Waiting List Number)
RLWL रिमोट लोकेशन वेट लिस्ट (Remote Location Wait List)
GNWL सामान्य प्रतीक्षा सूची (General Wait List)
PQWL पूल्ड कोटा प्रतीक्षा सूची (Pooled Quota Wait List)
REGRET/WL कोई और बुकिंग की अनुमति नहीं (No More Booking Permitted)
RELEASED रिलीज़ की गई टिकट रद्द नहीं की गई लेकिन वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया गया
(Ticket Not Cancelled but Alternative Accommodation Provided)
R# # आरएसी कोच संख्या बर्थ संख्या (RAC Coach Number Berth Number)
WEBCAN रेलवे काउंटर टिकट यात्री ने इंटरनेट के माध्यम से कैंसिल किया और रिफंड कलेक्ट नहीं किया
(Railway Counter Ticket Passenger cancelled through internet and Refund not collected)
WEBCANRF रेलवे काउंटर टिकट यात्री ने इंटरनेट के माध्यम से कैंसिल किया और रिफंड कलेक्ट किया
(Railway Counter Ticket Passenger cancelled through internet and Refund collected)
RQWL रोडसाइड कोटा प्रतीक्षा सूची (Roadside Quota Waitlist)
DPWL ड्यूटी पास प्रतीक्षा सूची (Duty Pass Waitlist)
TQWL तत्काल कोटा प्रतीक्षा सूची (Tatkal Quota Waitlist)
NT यात्री नहीं आया (Passenger Not Turned Up)
TDR यात्री ने टीडीआर दाखिल किया है (Passenger has filed TDR).