Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 'मेरी इच्छा है कि टैक्स को जीरो पर ले आऊं', आयकर कम करने वाले सवालों पर कुछ यूं आया वित्त मंत्री का रिएक्शन

'मेरी इच्छा है कि टैक्स को जीरो पर ले आऊं', आयकर कम करने वाले सवालों पर कुछ यूं आया वित्त मंत्री का रिएक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में कहा कि वे चाहती हैं कि टैक्स को जीरो कर दिया जाए, लेकिन देश के सामने कई चुनौतियां हैं।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Pawan Jayaswal Updated on: August 13, 2024 19:18 IST
निर्मला सीतारमण- India TV Paisa
Photo:FILE निर्मला सीतारमण

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से लोग आए दिन सोशल मीडिया पर टैक्स रेट कम करने की रिक्वेस्ट्स करते रहते हैं। कई बार वे वित्त मंत्री को ट्रोल भी करते हैं। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) भोपाल के दीक्षांत समारोह में वित्त मंत्री का यह दर्द झलक पड़ा। उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए टैक्स रेट्स को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वे टैक्स रेट को जीरो पर ला दें, पर देश के सामने कई चुनौतियां हैं। सीतारमण ने कहा, 'वित्त मंत्री होने के नाते ऐसा समय आता है, जब लोग पूछते है की टैक्स सिस्टम ऐसा क्यों है, टैक्स इससे कम क्यों नहीं हो सकता, तो मुझे जवाब देने के लिए मोटिवेशन नहीं मिलता।'

'मेरी इच्छा है जीरो कर दूं टैक्स'

सीतारमण ने कहा कि वे टैक्स रेट्स को शून्य कर दें, लेकिन देश को टैक्स की जरूरत है। वित्त मंत्री ने भोपाल IISER के दीक्षांत समारोह में कहा, 'मैं चाहती हूं कि टैक्स को लगभग शून्य पर ले आऊं, लेकिन देश के सामने चुनौतियां बड़ी हैं और देश को उससे पार जाना है।'

IISER का 11वां दिक्षांत समारोह

भोपाल के भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में 11वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संस्थान के शैक्षणिक भवन और व्याख्यान कक्ष का शिलान्यास किया। साथ ही शैक्षणिक शोभायात्रा में शामिल हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement