
नेशनल हाईवे (NH) पर सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मानसून के दौरान सफर को सुरक्षित और टेंशन फ्री बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) नई पहल शुरू करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, एनएचएआई, नेशनल हाईवे पर यात्रा कर रहे लोगों को रियल टाइम मानसून अपडेट देगा। यह सर्विस एनएचएआई, AI-बेस्ड इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये उपलब्ध कराएगा। NHAI राजमार्ग यात्रा ऐप और IMD के मेघदूत ऐप के जरिए मोबाइल अलर्ट भेजे जाएंगे। इससे एनएच पर गाड़ी चला रहे ड्राइवर को रियल टाइम बारिश की जानकारी मिलेगी। इससे बारिश में एचएच पर ड्राइविंग सुरक्षित और टेंशन फ्री होगी।
ड्रोन से होगी निगरानी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, "मानसून के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्गों पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एनएचएआई देश भर में बाढ़ की तैयारी के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है।" राष्ट्रीय राजमार्गों पर समस्याओं का पता लगाने, उचित सड़क ढलान बनाए रखने और फुटपाथ की दरारों की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए ड्रोन तैनात करेगा तथा जहां भी आवश्यक हो, आपातकालीन प्रतिक्रिया को सक्षम करेगा।
15 दिन का अभियान शुरू किया
बयान के अनुसार, एनएचएआई ने 15 दिवसीय अभियान शुरू किया है, जिसमें एनएचएआई के अधिकारी, ठेकेदार और सलाहकार राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि उन महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की जा सके जो क्षतिग्रस्त होने की संभावना वाले हैं या जलभराव या भूस्खलन से प्रभावित होने की संभावना है, ताकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलों और पुलियों जैसी संरचनाओं के माध्यम से जल मार्ग का मुक्त प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके। NHAI की यह रणनीति, मानसून सीजन में हाईवे पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत पहुंचाएगी। यह उपाय सुनिश्चित करेंगे कि भारत के नेशनल हाईवे पर जलभराव, ट्रैफिक रुकावट और सुरक्षा समस्याएं न्यूनतम रहें।