Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. धनतेरस से पहले सोने की कीमत में भयंकर उछाल, 10 ग्राम गोल्ड का भाव 1.3 लाख; यहां चेक करें 22, 18, 14 कैरेट के प्राइस

Gold Price: धनतेरस से पहले सोने की कीमत में भयंकर उछाल, 10 ग्राम गोल्ड का भाव 1.3 लाख; यहां चेक करें 22, 18, 14 कैरेट के प्राइस

धनतेरस के त्योहार से पहले सोने की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। शुक्रवार को 99.9% शुद्ध सोने का भाव 2,113 रुपये की तेजी के साथ 10 ग्राम के लिए ₹1,29,584 तक पहुंच गया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 17, 2025 07:56 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 07:56 pm IST
Gold price,- India TV Paisa
Photo:CANVA धनतेरस से पहले गोल्ड की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड

धनतेरस और दिवाली की तैयारियों के बीच सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की बेवसाइट के अनुसार शुक्रवार को 10 ग्राम 99.9% शुद्ध सोने का भाव 2113 रुपये की तेजी के साथ 1,29,584 रुपये पर पहुंच गया। यह पिछले सत्र में 1,27,471 रुपये था। इसी तरह, 99.5% शुद्ध सोना भी 2104 रुपये की बढ़त के साथ 1,29,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो गुरुवार को 1,26,961 रुपये था। यह जानकारी ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने दी।

व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी मांग और आभूषण विक्रेताओं तथा रिटेलर्स की खरीदारी के कारण सोने की मांग में तेज वृद्धि हुई। धनतेरस, जिसे हिंदू परंपरा में सोना और अन्य कीमती धातुओं की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है, शनिवार को मनाया जाएगा। इसके बाद दिवाली सोमवार को है। त्योहारी मांग के अलावा निवेशकों और सेंट्रल बैंकों की सुरक्षित संपत्ति की खरीद ने भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया।

सोना कीमत (17 अक्टूबर 2025)
24 कैरेट (99.9% शुद्ध) 1,29,584 रुपये
24 कैरेट (99.5% शुद्ध) 1,29,065 रुपये
22 कैरेट 1,18,699 रुपये
18 कैरेट 97,188 रुपये
14 कैरेट 75,807 रुपये

चांदी का हाल

चांदी की कीमतों में भी बढ़त दिखी है। 1 किलो चांदी 1147 रुपये महंगा होकर 1,69,230 रुपये पर आ गई, जो पिछले दिन में 1,68,083 रुपये थी। ग्लोबल मार्केट में सोने का स्पॉट भाव 0.52% की गिरावट के साथ USD 4,303.73 प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी का स्पॉट भाव USD 53.43 प्रति औंस रहा।

एक्सपर्ट की राय

LKP Securities के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जारी अनिश्चितता और देरी से जारी डेटा रिलीज ने निवेशकों को सोने की ओर मोड़ा है। जैसे ही जोखिम भावना कमजोर रहेगी, सोने की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी। वहीं, Aspect Bullion & Refinery के CEO दर्शन देसाई ने कहा कि अमेरिकी और चीनी व्यापार तनाव और क्रेडिट मार्केट की चिंताएं आने वाले समय में सोने की कीमतों के लिए महत्वपूर्ण कारक बने रहेंगे। विश्लेषकों का कहना है कि हाल की तेज बढ़त के बाद दुनिया भर की कीमतों में यह हल्की गिरावट अल्पकालिक सुधार है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement