राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) के जरिए न केवल कम समय में बल्कि लंबी अवधि के लिए भी निवेश कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। अधिकतर लोग एनपीएस टियर 1 के बारे में जानते हैं। इसके जरिए लंबी अवधि के बाद रिटायरमेंट लेने पर लोग इसका फायदा उठा पाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। यह काफी जोखिम भरा होता है। नए लोग इसमें निवेश करने के बाद बहुत मुश्किल से मुनाफा कमा पाते हैं। ऐसी स्थिति में लोग एनपीएस टियर 2 के बारे में सोचते हैं।
एनपीएस टियर 2 और हाइब्रिड म्युचुअल फंड क्या है
एनपीएस टियर 1 लंबी अवधि के लिए होता है। रिटायरमेंट लेने के बाद लोग पेंशन के रूप में इसका लाभ उठा पाते हैं। वहीं दूसरी तरफ एनपीएस टियर 2 में निवेश कर कम समय में भी फायदा उठाने की सुविधा मिल जाती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि म्यूचुअल फंड के जरिए भी तो लोग मुनाफा कमा रहे हैं? इन दोनों को लेकर कई बार लोग कंफ्यूज भी हो जाते हैं। अगर आप भी इनमें से किसी एक को चुनना चाहे तो एनपीएस टियर 2 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
एनपीएस टियर 2 म्यूचुअल फंड से निकल सकता है आगे
एनपीएस टियर 2 को आकर्षक होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह से कम समय में म्यूचुअल फंड से आगे निकलना यानी अधिक मुनाफा देना है। दरअसल म्यूचल फंड उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जो टियर 1 और टियर 2 दोनों से फायदा उठाकर रिटायरमेंट के बाद एक खुशहाल जीवन बिताना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ जो लोग अलग-अलग जगह निवेश कर फंडस को विस्तार देकर इससे मुनाफा कमाना चाहते हैं उनके लिए हाइब्रिड म्युचुअल फंड एक अच्छा ऑप्शन है।
एनपीएस टियर 2 के क्या फायदे हैं
अगर एनपीएस टियर 1 में पहले से खाता हो तो इसमें टियर 2 को ट्रांसफर अपने हिसाब से कभी भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें परिसंपत्ति की तरलता और अल्पकालिकता मिल जाती है। यानी इसमें निवेश करने के बाद विकास के साथ ही अपने कई जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। अगर आप भी एनपीएस टियर 2 या फिर हाइब्रिड म्युचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं तो एक बार ब्रोकिंग या इसके एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।