Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोएडा एयरपोर्ट के पास मात्र ₹7.5 लाख में पाएं प्लॉट, YEIDA लाई स्पेशल स्कीम, जानें किसको मिलेगा

नोएडा एयरपोर्ट के पास मात्र ₹7.5 लाख में पाएं प्लॉट, YEIDA लाई स्पेशल स्कीम, जानें किसको मिलेगा

अथॉरिटी ने इन प्लॉट का 29% उन लोगों के लिए रिजर्व किया है जो YEIDA क्षेत्र में स्थित परियोजनाओं में काम करते हैं, 5% रिटायर रक्षा कर्मियों के लिए रिजर्व हैं और 5% यीडा कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 20, 2025 13:36 IST, Updated : Jun 20, 2025 13:36 IST
ये प्लॉट लकी ड्रॉ के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे।
Photo:INDIA TV ये प्लॉट लकी ड्रॉ के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने किफायती आवास श्रेणी में एक प्लॉट योजना शुरू की है, जो समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक अवसर प्रदान करेगी। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस योजना के तहत, जेवर क्षेत्र में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेक्टर 18 और 20 में 30 वर्ग मीटर के कम से कम 3,000 प्लॉट पेश किए जाएंगे। यीडा ने 30 वर्गमीटर के भूखंड की कीमत 7.5 लाख रुपये तय की है। यह योजना क्षेत्र के फैक्ट्री श्रमिकों और 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले लोगों के लिए है।

अथॉरिटी का क्या है कहना

खबर के मुताबिक, यीडा के अधिकारी ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू करने का फैसला किया है, जो नए औद्योगिक और दूसरे परियोजनाओं का घर बन रहा है। कई घरेलू और वैश्विक निवेशक इस क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं और अपनी यूनिट सेट अप कर रहे हैं, जिससे उन श्रमिकों के लिए आवास सुविधाओं की मांग पैदा हो रही है, जो यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे नोएडा हवाई अड्डे के जलग्रहण क्षेत्र में इकाइयों में कार्यरत हैं या होंगे।

सात साल तक किस्तों में भुगतान की मिलेगी सुविधा

यीडा के मुताबिक, एक सफल आवेदक सात साल तक किस्तों में भुगतान कर सकता है। अथॉरिटी ने इन प्लॉट का 29% उन लोगों के लिए रिजर्व किया है जो YEIDA क्षेत्र में स्थित परियोजनाओं में काम करते हैं, 5% रिटायर रक्षा कर्मियों के लिए रिजर्व होंगे और 5% यीडा कर्मचारियों के लिए रिजर्व होंगे। एक यीडा अधिकारी के मुताबिक, हम 30 वर्गमीटर के कम से कम 8,000 प्लॉट की पेशकश किए गए हैं। इससे ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का अवसर मिल सके।

अथॉरिटी ने फैक्ट्री वर्कर, सुरक्षा गार्ड और घरेलू सहायकों सहित सेवा क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस योजना को लाने का फैसला किया है, जो शहरी केंद्रों का अनिवार्य हिस्सा हैं। ये प्लॉट लकी ड्रॉ के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे और आवेदक लकी ड्रॉ के लिए पात्र होने के लिए कुल प्लॉट की कीमत का 10% भुगतान करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement