Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. M10 और M20 की सफलता के बाद सैमसंग इसी महीने लॉन्‍च करेगी M30 स्मार्टफोन, कीमत होगी 15 हजार रुपए

M10 और M20 की सफलता के बाद सैमसंग इसी महीने लॉन्‍च करेगी M30 स्मार्टफोन, कीमत होगी 15 हजार रुपए

सैमसंग गैलेक्सी एम30 में सुपर एमोलेड इंफीनिटी वी डिस्पले होगा, जो कि युवा पीढ़ी के लिए एक धमाकेदार पेशकश होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 14, 2019 15:07 IST
galaxy m30- India TV Paisa
Photo:GALAXY M30

galaxy m30

नई दिल्ली। भारत में इस साल जनवरी में गैलेक्सी एम सीरीज के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद सैमसंग फरवरी में 15 हजार रुपए की शुरुआती कीमत वाला एम30 स्‍मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। उद्योग जगत के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गैलेक्सी एम30 की बिक्री मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी। इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा हैं और यह पांच हजार एमएएच बैटरी से लैस है।

सैमसंग गैलेक्सी एम30 में सुपर एमोलेड इंफीनिटी वी डिस्पले होगा, जो कि युवा पीढ़ी के लिए एक धमाकेदार पेशकश होगी। नवीनतम एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर से लैस गैलेक्सी एम30 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल मेमोरी संस्करण के साथ आएगा। यह डिवाइस 6जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज संस्करण में भी उपलब्ध हो सकता है।

सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी एम20 और एम10 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत क्रमश 10,990 और 7,990 रुपए थी। इन स्मार्टफोन का मुकाबला देश में शाओमी बजट सीरीज वाले डिवाइसेस है। गैलेक्सी एम20 के 4जीबी रैम व 64जीबी संस्करण की कीमत 12,990 रुपए, जबकि 3जीबी रैम व 32जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 10,990 रुपए है।

गैलेक्सी एम10 के 3जीबी रैम व 32जीबी संस्करण की कीमत 8,990 रुपए और 2जीबी रैम व 16जीबी मेमोरी मॉडल की कीमत 7,990 रुपए है। दोनों डिवाइस पांच फरवरी को भारत में अमेजन पर सेल के दौरान आउट ऑफ स्‍टॉक हो गए थे, जो कि दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज के लिए पहले दिन की बिक्री का रिकॉर्ड है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement