Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में 5 सितंबर को लॉन्‍च होंगे Xiaomi के 3 नए फोन, इनके बारे में जानिए पूरी जानकारी

भारत में 5 सितंबर को लॉन्‍च होंगे Xiaomi के 3 नए फोन, इनके बारे में जानिए पूरी जानकारी

शाओमी ने 5 सितंबर के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं, जहां कंपनी द्वारा रेडमी 6 परिवार के नए स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च किए जाने की संभावना है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 04, 2018 14:42 IST
xiaomi redmi- India TV Paisa
Photo:XIAOMI REDMI

xiaomi redmi

नई दिल्‍ली। शाओमी ने 5 सितंबर के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं, जहां कंपनी द्वारा रेडमी 6 परिवार के नए स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च किए जाने की संभावना है। इनवाइट में नंबर 6 पर जोर दिया गया है, जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि रेडमी 5 स्‍मार्टफोन का उत्‍तराधिकारी रेडमी 6 आने वाला है। शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट कर एक इमेज जारी की है, जिसमें रेडमी 6 सिरीज के लॉन्‍च की जानकारी लीक हुई है। कल के कार्यक्रम में जो तीन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होने की संभावना है, उनके नाम रेडमी 6, रेडमी 6 प्रो और रेडमी 6ए हैं। हालांकि ये तीनों फोन इस साल की शुरुआत में चीन के बाजार में लॉन्‍च हो चुके हैं।

रेडमी 6 प्रो में नॉच डिस्‍प्‍ले होगा, जबकि रेडमी 6 और रेडमी 6ए में नॉच नहीं होगा। शाओमी रेडमी 6 प्रो के बेस मॉडल की कीमत चीन में 999 युआन (लगभग 10,400 रुपए) है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1199 युआन (लगभग 12500 रुपए) है। रेडमी 6 के बेस मॉडल की कीमत 799 युआन (लगभग 8400 रुपए) और हाई-एंड मॉडल की कीमत 999 युआन (10,500 रुपए) है। रेडमी 6ए सिंगल वेरिएंट में है और इसकी कीमत यहां 599 युआन (लगभग 6300 रुपए) है। हम यहां यह उम्‍मीद कर सकते हैं कि भारत में लॉन्‍च होने वाले ये तीनों फोन चीन की कीमत के बराबर ही भारत में भी उपलब्‍ध होंगे।  

शाओमी रेडमी 6 में 5.45 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले हेागा, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 होगा। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 ऑपरेटिंग सिस्‍टम होगा। इसमें 12 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। इसकी बैटरी 3000 एमएएच होगी।

रेडमी 6ए में 5.45 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍पले, मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी होगी। रेडमी 6 प्रो में 5.84 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है जिसके टॉप पर नॉच है। यह स्‍नैपड्रैगन 625 एसओसी पर रन करता है। इसके रिअर फ्रंट पर डुअल कैमरा (12एमपी और 5एमपी) और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement