Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 5G के लिए पेमेंट करने वालों की बढ़ी परेशानी, TRAI ने कहा- अभी समय लगेगा

5G के लिए पेमेंट करने वालों की बढ़ी परेशानी, नहीं मिल रहा कवरेज, TRAI ने कहा- अभी समय लगेगा

5G नेटवर्क को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. जियो और एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियों ने देश के कई शहरों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. हालांकि अभी भी 5G नेटवर्क को लेकर लोग उतने संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं जितना उन्होने उम्मीद की थी. कई लोगों को पेमेंट करने के बाद भी 5G का नेटवर्क नहीं मिल रहा है और साथ ही कॉल

Gaurav Tiwari Edited By: Gaurav Tiwari
Published on: February 18, 2023 7:37 IST
smartphone, Tech news, Tech News in Hindi, 5G Network, 4G Network, TRAI, Jio 5G Network, Airtel 5G N- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो ट्राई ने कहा कि 4G सेवाओं को बेहतर करने के लिए ऑपरेटरों के साथ काम किया जा रहा है.

TRAI on 5G Network Problems: लगभग 32 प्रतिशत मोबाइल सेवा ग्राहकों के पास 4जी/5जी सेवाओं के लिए भुगतान करने के बावजूद अपने दिन के अधिकांश समय के लिए कवरेज नहीं है और सर्वेक्षण में शामिल 69 प्रतिशत लोगों को कॉल कनेक्शन और ड्रॉप की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

लोकल सर्कल्स के अनुसार, केवल 26 प्रतिशत मोबाइल सेवा ग्राहकों ने कहा कि उनके घर में सभी मौजूदा ऑपरेटरों के लिए अच्छा वॉयस कवरेज है, जबकि 5 प्रतिशत ने कहा कि उनके कार्यस्थल पर तीनों ऑपरेटरों के लिए अच्छा वॉयस कवरेज है।

वॉयस कॉल कनेक्टिविटी की आ रही समस्या

लगभग 20 प्रतिशत ग्राहकों को 50 प्रतिशत से अधिक वॉयस कॉल के लिए कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने वायरलाइन और वायरलेस सेवाओं की गुणवत्ता पर चर्चा करने के लिए 17 फरवरी को मोबाइल फोन ऑपरेटरों के साथ एक बैठक बुलाई थी।

बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि 5जी सेवाओं की गुणवत्ता कैसे सुधारी जाए। लोकलसर्कल्स ने ट्राई के साथ 5जी सेवाओं पर अपने सर्वेक्षण के निष्कर्षों को साझा किया, जिसमें केवल 16 प्रतिशत मोबाइल ग्राहकों (जिन्होंने 5जी पर स्विच किया था) ने कॉल कनेक्शन और ड्रॉप मुद्दों में सुधार का संकेत दिया है।

ट्राई ने कहा कि 5जी इंफ्रास्ट्रक्च र में समय लगेगा और 2023 के अंत तक 15-20 गुना हो जाएगा। हालांकि, 4जी की सेवा गुणवत्ता एक चिंता का विषय था जिसे दूर करने के लिए यह ऑपरेटरों के साथ काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें - Cheapest Cooler: 500 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये कूलर, गर्मी आने से पहले उठा लें डिस्काउंट का फायदा

यह भी पढ़ें -  ChatGPT आपको बना सकता है लखपति, बस देने होंगे चंद मिनट, AI का ऐसे उठाएं फायदा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement