Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Manas Polymers IPO बोली लगाने के लिए आज से खुला, जानें प्राइस बैंड सहित सभी अहम बातें

Manas Polymers IPO बोली लगाने के लिए आज से खुला, जानें प्राइस बैंड सहित सभी अहम बातें

यह IPO छोटे निवेशकों और ग्रोथ कंपनियों में रुचि रखने वालों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है, विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए जो SME सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में अवसर तलाश रहे हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 26, 2025 10:05 am IST, Updated : Sep 26, 2025 10:09 am IST
यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है।- India TV Paisa
Photo:ऑफिशियल वेबसाइट यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है।

मनस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ बोली के लिए शुक्रवार, 26 सितंबर से खुल गया है। अगर आप भी आईपीओ के जरिये कमाई करने की तलाश में हैं तो अपनी किस्मत इस आईपीओ में आजमा सकते हैं। यह एसएमई आईपीओ ₹23.52 करोड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ 26 सितंबर से लेकर 30 सितंबर खुला है। कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शेयर का प्राइस बैंड ₹76 से ₹81 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें कुल 29.04 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इस IPO के जरिए जुटाई गई राशि को विभिन्न उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इस फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से अपनी विकास योजनाओं को फंड करने में करेगी, जिनमें 1 मेगावाट से 5 मेगावाट तक की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय, स्थायी परिसंपत्तियों की खरीद और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों शामिल हैं।

कंपनी को जान लीजिए

जनवरी 2024 में स्थापित मनस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज़ लिमिटेड दो प्रमुख क्षेत्रों में सक्रिय है। एक, पॉलिमर निर्माण, जिसमें फूड-ग्रेड पीईटी प्रीफॉर्म्स, बोतलें, जार और कैप्स का निर्माण और दूसरा, ऊर्जा क्षेत्र, जिसमें कंपनी एक स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादक के रूप में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और वितरण में भी सक्रिय है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी के प्रबंध निदेशक, विनीत भदौरिया, ने कहा कि यह IPO हमारी रणनीतिक विकास योजनाओं को गति देगा, खासकर हमारी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में। इससे हम पॉलिमर और नवीकरणीय ऊर्जा दोनों क्षेत्रों में अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकेंगे।

मैनेजमेंट और रजिस्ट्रार

इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स को नियुक्त किया गया है, जबकि रजिस्ट्रार के तौर पर पूर्वा शेयररजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को तैनात किया गया है। यह IPO उन निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है जो SME सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में निवेश के मौके तलाश रहे हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement