Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की मांग रही फीकी, भाव 50 रुपए घटकर हुआ 32,670 रुपए/10 ग्राम

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की मांग रही फीकी, भाव 50 रुपए घटकर हुआ 32,670 रुपए/10 ग्राम

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मामूली बढ़कर 1,282.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी गिरकर 14.92 डॉलर प्रति औंस पर रही।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 07, 2019 17:00 IST
Gold falls on muted demand from jewellers despite Akshaya Tritiya- India TV Paisa
Photo:GOLD FALLS

Gold falls on muted demand from jewellers despite Akshaya Tritiya

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में नरमी रही। आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से सोना 50 रुपए गिरकर 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक चांदी भी मामूली 10 रुपए कमजोर होकर 38,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

कारोबारियों के मुताबिक हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की मांग में कमी आने से मंगलवार को अक्षय तृतीया होने के बावजूद सोने के भाव में नरमी रही। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मामूली बढ़कर 1,282.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी गिरकर 14.92 डॉलर प्रति औंस पर रही।

दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपए गिरकर क्रमश: 32,670 रुपए और 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर रही।

वहीं, चांदी हाजिर 10 रुपए गिरकर 38,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 44 रुपए बढ़कर 37,334 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 79,000 रुपए और 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement