Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बैंक और NBFC की मदद से बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 371 अंक बढ़कर बंद

बैंक और NBFC की मदद से बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 371 अंक बढ़कर बंद

कारोबार के दौरान निजी बैंकों के इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : April 28, 2020 15:52 IST
Stock Market- India TV Paisa

Stock Market

नई दिल्ली। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। बाजार को आज बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियों में तेजी का फायदा मिला। आज के कारोबार में सेंसेक्स 371 अंक की बढ़त के साथ 32115 पर और निफ्टी 99 अंक की बढ़त के साथ 9381 पर बंद हुआ।

मंगलवार के कारोबार में बढ़त के साथ खुलने के बाद बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। हालांकि स्टॉक आधारित खरीदारी की मदद से शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त का रुख रहा। इंडसइंड बैंक के नतीजों से बैंकिंग सेक्टर को राहत मिली। बैंक के नतीजों के मुताबिक अनुमान से काफी कम लोगों ने RBI से मिली किस्त टालने की छूट का फायदा लिया है। वहीं मैनेजमेंट ने आगे के अनुमान भी बेहतर दिए हैं। इससे बैंकिंग सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट्स सकारात्मक हुए।

सेंसेक्स और निफ्टी को आज बैंकिंग और NBFC सेक्टर का सहारा मिला। सेंसेक्स में बढ़त दर्ज करने वाले टॉप 5 स्टॉक इन दो सेक्टर से ही रहे। वहीं टॉप 10 में इन दोनो सेक्टर के 7 स्टॉक शामिल रहे। सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक में रही। स्टॉक 15 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं बजाज फाइनेंस में 9 फीसदी, एचडीएफसी में 7.74 फीसदी, एक्सिस बैंक में 6.6 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 3.4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है।

वहीं सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त निजी बैंकों में देखने को मिली है। एनएसई पर इंडेक्स 3.47 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज का इंडेक्स 3.38 फीसदी, बैंकिंग इंडेक्स 2.84 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। दूसरी तरफ फार्मा सेक्टर में 2.2 फीसदी और एफएमसीजी सेक्टर में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement