Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 68 अंक कमजोरी के साथ हुआ बंद

भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 68 अंक कमजोरी के साथ हुआ बंद

एनएसई का निफ्टी भी 28.65 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 10,806.65 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Feb 27, 2019 05:25 pm IST, Updated : Feb 27, 2019 05:25 pm IST
bse sensex- India TV Paisa
Photo:BSE SENSEX

bse sensex

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद बुधवार को गिरावट रही। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 68 अंक की गिरावट दर्ज की गई। 

ब्रोकरों के अनुसार बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टरों में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करने के बाद बदले हालात में निवेशकों का रुख बदला हुआ  रहा।  शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक की बढ़त के बाद बिकवाली से यह अंत में 68.28 अंक यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 35,905.43 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स में 239.67 अंक की गिरावट देखी गई थी। 

एनएसई का निफ्टी भी 28.65 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 10,806.65 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 10,939.70 अंक और 10,751.20 अंक के बीच बना रहा। 

डॉलर के मुकाबले रुपए के 25 पैसे गिरकर 71.32 रुपए के स्तर पर चले जाने से भी शेयर बाजार प्रभावित हुआ। दिन में कारोबार के दौरान रुपया एक समय 71.49 रुपए प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया था। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement