Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयरों बाजारों में आया सुधार, सेंसेक्‍स 257 और निफ्टी 80 अंक के सुधार के साथ हुआ बंद

शेयरों बाजारों में आया सुधार, सेंसेक्‍स 257 और निफ्टी 80 अंक के सुधार के साथ हुआ बंद

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 257 अंक से ज्यादा चढ़कर 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jun 22, 2018 05:45 pm IST, Updated : Jun 22, 2018 05:45 pm IST
sensex- India TV Paisa
Photo:SENSEX

sensex

नई दिल्‍ली। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 257 अंक से ज्यादा चढ़कर 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के कई दिन बाद कल घरेलू शेयर बाजारों में कुल मिला कर शुद्ध लिवाल रहने की रिपोर्ट से बाजार में उत्साह था। 

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह गिरावट के साथ खुला था। कारोबार के दौरान यह 35,344.49 अंक तक लुढ़कने के बाद अंतत: 257.21 अंक की तेजी दिखाता हुआ 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 80.75 अंक की तेजी के साथ 10,821.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,710.45 और 10,837 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार पांचवें सप्ताह कुल मिला कर मजबूती दर्ज की गई और ये क्रमश: कुल मिला कर 67.46 अंक व 4.15 अंक लाभ में रहे।  

वैश्विक स्तर पर सबकी निगाह ओपेक की बैठक पर लगी है और ऐसे संकेत हैं कि समूह उत्पादन बढ़ाने पर सहमत हो सकता है। जियोजित फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा ,‘ ओपेक द्वारा उत्पादन एक मिलियन बैरल प्रतिदिन बढाने के प्रस्ताव के बावजूद तेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक जोखिम के चलते निवेशकों की तेल कीमतों पर करीबी निगाह रहेगी। 

लिवाली समर्थन से सन फार्मा का शेयर 3.91 प्रतिशत चढ़ा जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.87 प्रतिशत की तेजी आई। इसी तरह एचडीएफसी का शेयर 2.54 प्रतिशत , एक्सिस बैंक का शेयर 2.22 प्रतिशत , एसबीआई 1.69 प्रतिशत , आईटीसी 1.67 प्रतिशत , एशियन पेंट्स 1.54 प्रतिशत , भारती एयरटेल 1.53 प्रतिशत , आईसीआईसीआई बैंक 1.33 प्रतिशत , एनटीपीसी 1.26 प्रतिशत , एचडीएफसी बैंक 1.22 प्रतिशत तथा एचयूएल का शेयर 0.87 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। वहीं मुनाफा बिकवाली के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.94 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement