Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. NSE के चेयरमैन अशोक चावला ने माना, मुश्किल दौर से गुजर रहा है देश का सबसे बड़ा स्‍टॉक एक्‍सचेंज

NSE के चेयरमैन अशोक चावला ने माना, मुश्किल दौर से गुजर रहा है देश का सबसे बड़ा स्‍टॉक एक्‍सचेंज

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के चेयरमैन अशोक चावला ने एक्सचेंज के कर्मचारियों से कहा कि NSE मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

Manish Mishra
Published : Jul 12, 2017 09:00 am IST, Updated : Jul 12, 2017 11:39 am IST
NSE के चेयरमैन अशोक चावला ने माना, मुश्किल दौर से गुजर रहा है देश का सबसे बड़ा स्‍टॉक एक्‍सचेंज- India TV Paisa
NSE के चेयरमैन अशोक चावला ने माना, मुश्किल दौर से गुजर रहा है देश का सबसे बड़ा स्‍टॉक एक्‍सचेंज

मुंबई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के चेयरमैन अशोक चावला ने एक्सचेंज के कर्मचारियों से कहा कि NSE मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने एक्सचेंज के विरासती प्रौद्योगिकी संबंधी मुद्दों के समाधान और संगठन में व्याप्त दबाव को दूर करने का भी संकल्प जताया। चावला ने अपनी इस बात में एक तरह से एक्सचेंज की ओर से कुछ ब्रोकरों को सूचनाएं पहले पहुंचने के मामले को-लोकेशन को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में वरिष्ठ कार्यकारियों के निकलने का संदर्भ दिया है।

यह भी पढ़ें : WhatsApp से बातचीत के साथ-साथ अब आप कर सकेंगे पैसे भी ट्रांसफर, UPI पेमेंट के लिए NPCI ने दी मंजूरी

चावला ने अपने पत्र में कहा है कि एक्सचेंज में जो समस्या पैदा हुई उसे प्रभावी तरीके से संभाला गया। उन्होंने देश के सबसे बड़े एक्सचेंज के तौर पर इसे NSE की जिम्मेदारी भी बताया। चावला का यह पत्र NSE में कारोबार तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहने के एक दिन बाद आया। चावला ने कहा कि 2016-17 कई तरह के उतार चढ़ाव का वर्ष रहा है। चावला ने हालांकि, कहा कि एक्सचेंज ने वित्‍तीय तौर पर अच्छा काम किया है और बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, इसके साथ ही यह चुनौतीपूर्ण समय भी रहा है। संगठनात्मक स्तर पर चुनौती, विरासती प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दे, नियामक से लेकर शेयरधारकों सहित सभी पक्षों के साथ संबंधों में फिर से गर्मजोशी लाने सहित तमाम मुद्दे एक्सचेंज के समक्ष रहे हैं।

यह भी पढ़ें : New JDDD Offer: Jio ने पेश किया धन धना धन का नया ऑफर, 399 रुपए में मिलेगी अगले 3 महीने तक सभी सर्विसेस

पिछले महीने ही NSE के उपाध्यक्ष रवि नारायण ने इस्तीफा दे दिया। बाजार नियायमक द्वारा एक्सचेंज की को-लोकेशन सुविधा के जरिये हाई-स्‍पीड ट्रेडिंग की पेशकश में कथित खामियों को लेकर अपनी जांच तेज किए जाने के बीच उन्होंने इस्तीफा दिया। इस मामले में नारायण सहित एक्सचेंज के कुछ शीर्ष पदाधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। रवि नारायण NSE के सीईओ रह चुके हैं। एक्सचेंज की प्रबंध निदशेक और सीईओ चित्रा रामकृष्णन ने भी पिछले साल दिसंबर में NSE से इस्तीफा दे दिया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement