मुंबई। आरबीआई द्वारा लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 300 अंक और एनएसई निफ्टी 12,000 के स्तर से नीचे चला गया। फाइनेंशियल कंपनियों के स्टॉक में बिकवाली से बाजार में यह गिरावट आई है। दोपहर 2 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 485.83 अंक घटकर 39,597.71 अंक और निफ्टी 171.80 अंक गिरकर 11,849.85 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इंडसइंड बैंक, यस बैंक, वेदांता, एसबीआई, एलएंडटी, एमएंडएम, टाटा स्टील, आरआईएल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, एचयूएल, पावरग्रिड, एचसीएल और इंफोसिस के शेयरों मे 2 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली।
कारोबारियों के मुताबिक आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत कटौती करने और इसके नौ साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। केंद्रीय बैंक ने आर्थिक वृद्धि के अपने अनुमान को भी घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है, इससे भी निवेशक धारणा को झटका लगा।