Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कोरोना की वैक्सीन मिलने की उम्मीद से बढ़े US मार्केट, डाओ में 4% बढ़त दर्ज

कोरोना की वैक्सीन मिलने की उम्मीद से बढ़े US मार्केट, डाओ में 4% बढ़त दर्ज

अर्थव्यवस्था में रिकवरी को लेकर फेडरल रिजर्व के बयान से भी बाजार को सहारा

Written by: India TV Paisa Desk
Published : May 19, 2020 08:29 am IST, Updated : May 19, 2020 08:29 am IST
US Market- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

US Market

नई दिल्ली। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है। पिछले हफ्ते ही अमेरिकी बाजारों ने पिछले 2 महीने के सबसे खराब सप्ताह देखा था। सोमवार को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन मिलने की उम्मीद और जून के बाद अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत से शेयर बाजार गिरावट के दौर से बाहर निकल आए। सोमवार के कारोबार में डाओ जोंस 3.85 फीसदी, नैस्डेक में 2.44 फीसदी और एसएंडपी 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

एक अमेरिकी कंपनी moderna ने सोमवार को जानकारी दी कि उसकी वैक्सीन के कोरोना मरीज पर प्रयोग के शुरुआती नतीजे बेहद उत्साहजनक रहे है। खबर की वजह से कंपनी के शेयर में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वहीं बाजार पहले से ही फेडरल रिजर्व के उस बयान से उत्साहित था जिसमें कहा गया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जून के बाद रिकवरी की उम्मीद बन गई है।

सोमवार की बढ़त में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी तकनीक और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों की रही। इसके साथ ही हेल्थकेयर कंपनियों के स्टॉक में भी उछाल देखने को मिला। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त से पावर सेक्टर की कंपनियों में भी बढ़त का रुख रहा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement