
Dividend Stock: शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए इन दिनों रोजाना कोई-न-कोई बड़ी खबर आ रही है। स्टॉक मार्केट में लिस्ट तमाम कंपनियां इन दिनों चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं और साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं। आईटी कंपनी एक्सेल्या सॉल्यूशन्स (Accelya Solutions) भी अपने निवेशकों को मोटा डिविडेंड देने जा रही है। जी हां, एक्सेल्या सॉल्यूशन्स अपने शेयरहोल्डरों को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है।
कंपनी ने पहले ही फिक्स कर दिया था रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बुधवार, 22 जनवरी की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए 50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयरहोल्डरों को दिया जाने वाला ये एक अंतरिम डिविडेंड होगा। बताते चलें कि कंपनी ने निवेशकों को दिए जाने वाले इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 10 जनवरी को ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया था। एक्सेल्या सॉल्यूशन्स ने 10 जनवरी की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए गुरुवार, 30 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। बताते चलें कि एक्सेल्या सॉल्यूशन्स के शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में मंगलवार, 18 फरवरी को डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
गुरुवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। आज एक्सेल्या सॉल्यूशन्स के शेयर 12.60 रुपये (0.83 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 1499.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। बुधवार को 1512.30 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज अच्छी तेजी के साथ 1550.00 रुपये के भाव पर खुले थे। हालांकि, कारोबार शुरू होने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज कंपनी के शेयर 1494.40 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 1569.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 2128.25 रुपये और 52 वीक लो 1436.55 रुपये है।