Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने-चांदी की कीमत आज कितनी बदली, ऑल टाइम हाई पर भाव, खरीदारी से पहले जानें रेट

सोने-चांदी की कीमत आज कितनी बदली, ऑल टाइम हाई पर भाव, खरीदारी से पहले जानें रेट

बीते गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार छठे सत्र में अपना रिकॉर्ड-सेटिंग ट्रेंड जारी रखा, जो 270 रुपये बढ़कर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 07, 2025 18:19 IST, Updated : Feb 07, 2025 18:20 IST
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में कीमती धातु में तेजी आई।
Photo:PIXABAY मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में कीमती धातु में तेजी आई।

रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका सोना शुक्रवार को स्थिर रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च मूल्य पर स्थिर रहा। इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली इस कीमती धातु ने लगातार छठे सत्र में अपना रिकॉर्ड-सेटिंग ट्रेंड जारी रखा, जो 270 रुपये बढ़कर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी की कीमतें भी लगातार दूसरे सत्र में 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

वायदा बाजार में सोना

खबर के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में कीमती धातु में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल अनुबंध 249 रुपये उछलकर 84,693 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रहा था। कमोडिटी एक्सचेंज में बुधवार को यह 84,894 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था। सोने में पॉजिटिव कारोबार हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार सहभागियों का ध्यान आगामी अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों पर केंद्रित है, जो आर्थिक दृष्टिकोण और फेडरल रिजर्व के भविष्य के नीतिगत रुख के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा।

वायदा बाजार में चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 105 रुपये बढ़कर 95,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। विदेशी बाजारों में, अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 13.90 डॉलर प्रति औंस या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 2,890.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के आसपास मंडराता हुआ देखा गया, जो दिन में बाद में आने वाले अमेरिकी एनएफपी (गैर-कृषि पेरोल) डेटा और डॉलर इंडेक्स में मामूली सुधार से पहले है।

एक्सपर्ट की राय

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ईबीजी-कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके परिणामस्वरूप पड़ने वाले प्रभाव को लेकर अनिश्चितता के कारण अंतर्निहित गति सकारात्मक बनी हुई है, जिससे वित्तीय बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है। मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 0. 27 प्रतिशत बढ़कर 32. 73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement