Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने का बढ़ा जोश, चांदी के तेवर पड़े नरम, जानें आज 10 ग्राम Gold के क्या रहे भाव

सोने का बढ़ा जोश, चांदी के तेवर पड़े नरम, जानें आज 10 ग्राम Gold के क्या रहे भाव

जानकार बताते हैं कि भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने की सुरक्षित आश्रय मांग में वृद्धि हुई। सोने की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर से मजबूत हो रही हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: August 14, 2024 17:44 IST
श्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 2,512 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। - India TV Paisa
Photo:FILE श्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 2,512 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

सोने की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 300 रुपये बढ़कर 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु मंगलवार को पिछले सत्र में 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, इसके विपरीत अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी की कीमत पिछले बंद के 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 300 रुपये घटकर 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। भाषा की खबर के मुताबिक, लगातार तीसरे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 300-300 रुपये बढ़कर क्रमश: 73,150 रुपये और 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

कीमतों में बदलाव की वजह

खबर के मुताबिक,  अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के साथ-साथ वैश्विक प्रभावों के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 2,512 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमेक्स सोना रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब मजबूत हुआ, लगातार पांचवें सत्र में उच्च स्तर पर बंद हुआ, कमजोर डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार में गिरावट के कारण अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक डेटा में वृद्धि हुई।

सोने की कीमतें स्थिर से मजबूत हो रही

कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने की सुरक्षित आश्रय मांग में वृद्धि हुई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी भी 27.98 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, मुद्रास्फीति में और कमी के संकेतों पर फेड से ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी पैदावार में गिरावट के कारण सोने की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर से मजबूत हो रही हैं।

फेडरल रिजर्व पर है नजर

बुधवार को बाद में जारी होने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति डेटा से पहले पीली धातु थोड़ी अधिक है। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में एसोसिएट वीपी, फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज प्रवीण सिंह ने कहा कि इसके अलावा, नरम मुद्रास्फीति के आंकड़ों से अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ेगी और यह सोने की कीमतों के लिए सकारात्मक होगा। सिंह ने कहा कि कमजोर चीनी मांग पीली धातु के लिए मंदी का संकेत है, हालांकि, बाजार मुख्य रूप से अमेरिकी अर्थव्यवस्था और इसकी मौद्रिक नीति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement