
इजरायल-ईरान और रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 23 जून को कारोबार के आखिर में 511.38 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 81896.79 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 25000 के लेवल से फिसलकर कारोबार के आखिर में 140.5 अंक लुढ़ककर 24971.90 के लेवल पर बंद हुआ। बीते सप्ताह ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अप्रत्याशित अमेरिकी हवाई हमले ने उन उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई और घरेलू इक्विटी बाजार में मजबूती आई। बता दें, बीते शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,046.30 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 82,408.17 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 319.15 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 25,112.40 अंक पर बंद हुआ था।
इन प्रमुख स्टॉक्स में दिखा उठापटक
आज के कारोबार में निफ्टी पर ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंफोसिस, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट रही। सेक्टोरल परफॉर्मेंस को देखें तो आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, बैंक में 0.5-1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मीडिया, मेटल, कैपिटल गुड्स में 0.5-4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़त रही।
आज के कारोबार में बीएसई पर कारोबार के दौरान लगभग 100 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जिनमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, पूनावाला फिनकॉर्प, नारायण हृदयालय, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमसीएक्स इंडिया, आदित्य बिड़ला कैपिटल, ऑथम इन्वेस्ट आदि शामिल हैं। सोमवार को भारतीय रुपया 16 पैसे गिरकर 86.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ तथा शुक्रवार को 86.59 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार और कच्चा तेल
पीटीआई की खबर के मुताबिक, एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक नीचे कारोबार करता दिखा, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग ऊपर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत बढ़कर 77.
61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 7,940.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।