Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 1800 घर खरीदारों को मिलेगी राहत, सरकार ने दी अटके प्रोजेक्ट के लिए 540 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

1800 घर खरीदारों को मिलेगी राहत, सरकार ने दी अटके प्रोजेक्ट के लिए 540 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

अटके प्रोजेक्ट्स के 10 हजार अन्य घर खरीदारों के लिए राहत की भी तैयारी

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : February 15, 2020 12:05 IST
Housing Projects- India TV Paisa

Housing Projects

नई दिल्ली|  सरकार ने अटकी पड़ी कुछ रिहायशी संपत्तियों में 540 करोड़ रुपये से अधिक निवेश को मंजूरी दी है। इससे 1,800 मकान खरीदारों को राहत मिलेगी और 3,000 करोड़ रुपये की अटकी निवेश पूंजी का उपयोग हो पाएगा। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि यह निवेश मंजूरी फंसी हुई परियोजनाओं को पटरी पर लाने के लिये गठित 25,000 करोड़ रुपये के कोष में से दी गयी है। इसके अलावा 14 परियोजनाओं के लिये जांच-पड़ताल को लेकर शुरुआती मंजूरी दी गयी है। इसके लिये 2,500 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। सरकार के मुताबिक इसके साथ अन्य परियोजनाओं पर भी गंभीरता से विचार जारी है।

पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने 1,500 अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने में मदद के लिये 25,000 करोड़ रुपये के कोष के गठन को मंजूरी दी है। इसमें वे परियोजनाएं भी शामिल हैं जिन्हें गैर-निष्पादित परिसंपत्ति यानि एनपीए घोषित किया जा चुका है। वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा कि अटकी परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी जिसमें 540 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की प्रतिबद्धता जतायी गयी है। निवेश राशि का वितरण शुरू हो गया है। 

इसके अलावा 14 परियोजनाओं के लिये जांच-पड़ताल को लेकर शुरुआती मंजूरी दी गयी है। इसके लिये 2,500 करोड़ रुपये के कोष की जरूरत होगी। इससे 10,000 मकान खरीदारों को राहत मिलेगी। इन परियोजनाओं में 12,500 करोड़ रुपये की पूंजी फंसी है। मंत्रालय के अनुसार 40 अन्य परियोजनाओं पर विचार किया जा रहा है लेकिन इनके नाम नहीं बताये गये।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement