Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस म्यूचुअल फंड ने 1 लाख के निवेश को बनाया 87 लाख, एक साल में दिया 54% का बंपर रिटर्न

इस म्यूचुअल फंड ने 1 लाख के निवेश को बनाया 87 लाख, एक साल में दिया 54% का बंपर रिटर्न

अगर किसी ने एक साल पहले जेएम वैल्यू फंड में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो यह निवेश ₹1.54 लाख हो जाता। यानी 54.29 प्रतिशत का रिटर्न मिलता।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: October 09, 2024 22:13 IST
Best Mutual Fund- India TV Paisa
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक निवेशित रहना कैसे फायदेमंद है, इसका बेहतरीन उदाहरण JM Value Fund है। इस फंड ने पिछले 27 साल में लगातार शानदार रिटर्न दिया है। निवेशकों के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि किसी एमएफ स्कीम के शानदार रिटर्न का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब आप लंबे समय तक निवेशित रहेंगे। लंबी अवधि के लिए निवेश करने से आपको कंपाउंडिंग ब्याज का लाभ मिलता है।

1997 में लॉन्च हुआ था यह फंड 

जेएम वैल्यू फंड, 2 जून, 1997 को लॉन्च हुआ था। स्कीम की शुरुआत से लेकर अब तक, म्यूचुअल फंड ने 17.78 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) रिटर्न दिया है, जिसका अर्थ है कि इस अवधि के दौरान निवेश 8.78 गुना बढ़ गया होगा। 

साल  ₹1 लाख बढ़कर हो गया  रिटर्न (%)
1  ₹1.54 लाख  54.29
3  ₹2.13 लाख  28.77
5  ₹3.34 लाख  27.3
10 ₹5.64 लाख  18.89
शुरुआत से  ₹87.83 लाख  17.78

 इस तरह निवेशकों को बनाया अमीर

जैसा कि ऊपर दी गई तालिका में देखा जा सकता है, अगर किसी ने एक साल पहले जेएम वैल्यू फंड में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो यह निवेश ₹1.54 लाख हो जाता। यानी 54.29 प्रतिशत का रिटर्न मिलता। अगर यही ₹1 लाख का निवेश तीन साल पहले किया होता, तो तीन साल की अवधि में यह ₹2.13 लाख हो जाता। अगर आप आधे दशक तक निवेशित रहते तो एक लाख रुपये का यही निवेश बढ़कर 3.34 लाख रुपये हो जाता। 10 साल की अवधि में एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर 5.64 लाख रुपये हो जाता, यानी 18.89 प्रतिशत का रिटर्न मिलता। और अगर आपने 1997 में स्कीम के लॉन्च के समय एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो 30 सितंबर, 2024 तक आपका निवेश बढ़कर 87.83 लाख रुपये हो जाता, जिससे आपको सालाना 17.78 प्रतिशत रिटर्न मिलता।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement