Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 1 लाख रुपये को बना दिया 1.58 करोड़ रुपये, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों पर बरसाया पैसा

1 लाख रुपये को बना दिया 1.58 करोड़ रुपये, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों पर बरसाया पैसा

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड की शुरुआत सितंबर 1994 को हुई थी। इस फंड ने बैंकों में 27.70 प्रतिशत, टेलीकॉम में 8.29 प्रतिशत, फार्मा और बायोटेक में 5.11 प्रतिशत और मैन्यूफैक्चरिंग में 4.20 प्रतिशत निवेश किया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 05, 2025 10:20 IST, Updated : Jun 05, 2025 10:20 IST
Franklin India Flexi Cap, Franklin India Flexi Cap fund aum, mutual fund, mutual funds, mutual fund
Photo:INDIA TV लॉन्च के बाद से सालाना 18 प्रतिशत का दिया रिटर्न

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। जहां एक तरफ सेंसेक्स 81,000 से 82,000 के बीच अप-डाउन कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 भी 24,000 से 25,000 के बीच झूल रहा है। शेयर बाजार में चल रहे इस उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशकों का म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो भी इसी तरह से ऊपर-नीचे हो रहा है। इसी बीच, आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों की एक छोटी-सी रकम को भारी-भरकम फंड बना दिया।

लॉन्च के बाद से सालाना 18 प्रतिशत का दिया रिटर्न

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड की शुरुआत सितंबर 1994 को हुई थी। इस फंड ने बैंकों में 27.70 प्रतिशत, टेलीकॉम में 8.29 प्रतिशत, फार्मा और बायोटेक में 5.11 प्रतिशत और मैन्यूफैक्चरिंग में 4.20 प्रतिशत निवेश किया है। फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने लॉन्च से लेकर अभी तक 18 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस हिसाब से, अगर किसी निवेशक ने स्कीम के लॉन्च के समय इसमें सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज 18 प्रतिशत के सालाना रिटर्न के हिसाब से आज उसके 1 लाख रुपये 1.58 करोड़ रुपये हो गए होते।

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 5 साल में कितना रिटर्न दिया

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले एक साल में 9.28 प्रतिशत, पिछले 3 साल में 19.08 प्रतिशत, पिछले 5 साल में 27.40 प्रतिशत, पिछले 10 साल में 13.96 प्रतिशत और पिछले 15 साल में 14.67 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न दिया है। इस लिहाज से इस फंड ने एक लाख रुपये के निवेश को 1 साल में 1,09,280 रुपये, 3 साल में 1,69,030 रुपये, 5 साल में 3,35,790 रुपये, 10 साल में 3,69,760 रुपये और 15 साल में 7,80,540 रुपये बना दिए। स्कीम का मौजूदा एयूएम करीब 18,224 करोड़ रुपये है। 

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement