Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार, लीक कर रहे थे सेना की गोपनीय जानकारी

पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार, लीक कर रहे थे सेना की गोपनीय जानकारी

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े दो जासूसों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर रहे थे। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Reported By : Manish Prasad, Puneet Pareenja Edited By : Amar Deep Published : May 04, 2025 11:17 am IST, Updated : May 04, 2025 11:34 am IST
दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार।

अमृतसर: पंजाब पुलिस की एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां अमृतसर में पाकिस्तान पुलिस ने बड़े जासूसी कांड को बेनकाब किया है। इस मामले में पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए काम कर रहे था। आरोप है कि गिरफ्तार किए गए दोनों जासूस भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के पास भेज रहे थे। इन दोनों का कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी जुड़ा हुआ माना जा रहा है। दोनों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है। आरोपियों ने सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन को भेजी हैं।

पाकिस्तान भेज रहे थे खुफिया जानकारी

पंजाब पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पंजाब डीजीपी के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बताया गया कि, "एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान के तहत, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई को दो व्यक्तियों पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान को भेज रहे थे। वहीं प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं, जो हरप्रीत सिंह उर्फ ​​पिट्टू उर्फ ​​हैप्पी के माध्यम से स्थापित किए गए हैं। हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है।"

दोनों से पूछताछ कर रही पंजाब पुलिस

इस बारे में आगे बताया गया कि, "फिलहाल आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच की जा रही है। वहीं जांच होने पर और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।" पोस्ट में कहा गया है कि, "पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है। हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा।" 

यह भी पढ़ें- 

बड़ी खबर! सेना के लिए गोला-बारूद बनाने वाली फैक्ट्री के कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द, बताई ये वजह

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LoC पर फिर की फायरिंग; सेना ने दिया माकूल जवाब

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement