Friday, May 03, 2024
Advertisement

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से 11 और मौतें, सामने आए रिकार्ड 1,347 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 11 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 898 हो गई है। इसके अलावा रिकार्ड 1347 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 63,977 हो गयी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 19, 2020 6:42 IST
11 new fatalities take Rajasthan's COVID-19 death toll to 898, tally of cases 63,977- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 11 new fatalities take Rajasthan's COVID-19 death toll to 898, tally of cases 63,977

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 11 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 898 हो गई है। इसके अलावा रिकार्ड 1347 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 63,977 हो गयी जिनमें से 14,119 रोगी उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढे आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। 

Related Stories

अधिकारी ने बताया कि बीकानेर-जयपुर में 3-3, बाडमेर में दो, अजमेर-गंगानगर-उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 898 लोगों की मौत हुई है। केवल जयपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 238 हो गयी है जबकि जोधपुर में 87 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा भरतपुर में 65,बीकानेर में 63, अजमेर में 61, कोटा में 55, नागौर-पाली में 37-37, अलवर में 23 और धौलपुर-उदयपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

राज्य में आए 1347 नये मामलों में से जयपुर में 247, जोधपुर में 161, भीलवाडा में 148, धौलपुर में 106, कोटा में 90, भरतपुर में 86, चित्तोडगढ में 75, नागौर-पाली में 50-50, झुंझुनूं में 42, बाडमेर में 40, प्रतापगढ में 32, सिरोही में 29, टोंक में 27 नये मामले आए हैं।

वहीं दौसा में 26, अजमेर-गंगानगर में 24-24, झालावाड में 23, बांरा में 19, डूंगरपुर में 14, हनुमानगढ में 13, जालौर में 12, चूरू में 5 और सवाईमाधोपुर में 4 नये मामले आए हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement