Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

शराब पीते-पीते मामा ने 19 साल के भांजे का किया काम तमाम, सिर पर हथौड़ा मारकर ले ली जान

राजस्थान के झालावाड़ में एक खौफनाक मर्डर केस सामने आया है। यहां पर एक मामा ने अपने भांजे के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया सोते समय मर्डर कर दिया और फिर फरार हो गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: April 30, 2024 16:03 IST
मामा ने भांजे की हत्या...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मामा ने भांजे की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक कस्बे में पैसों के लेन-देन को लेकर शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान 19 वर्षीय एक युवक की उसके मामा ने हथौड़ा मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना झालावाड़ के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुई। भवानी मंडी थाने के एसएचओ रमेश चंद मीना ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव पीड़ित के परिवार को सौंप दिया गया।

गन्ने के जूस की दुकान चलाते थे मामा-भांजा

पुलिस ने बताया कि पीड़ित राहुल भील और उसका मामा 20 वर्षीय राकेश भील मिलकर गन्ने के जूस की दुकान चलाते थे। मृतक राहुल भवानी मंडी के रामनगर इलाके का रहने वाला था, जबकि आरोपी मामा पिड़ावा के गैलाना का निवासी है। दोनों अधिकतर साथ ही रहा करते थे।

पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार देर रात दोनों अपने जूस के ठेले के पास शराब पी रहे थे, तभी पैसों को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर राकेश ने गुस्से में राहुल के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से भाग गया लेकिन उसे तुरंत पकड़ लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ जारी है।  

पुलिस उपाधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया। इधर, भवानी मंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे की मौत, हल्दी रस्म के बाद लगा करंट; परिजनों की चीत्कार से दहला पूरा रिजॉर्ट

शादी के दिन दुल्हन की मौत, रस्म निभाने चाचा के घर जा रही थी कि हो गया एक्सीडेंट; 2 भाई-सहेली की हालत गंभीर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement