Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. नवरात्रि की झांकी देख रहे थे लोग, तभी अचानक भीड़ में घुसी कार, 12 को कुचला; एक गाय की मौत

नवरात्रि की झांकी देख रहे थे लोग, तभी अचानक भीड़ में घुसी कार, 12 को कुचला; एक गाय की मौत

राजस्थान के बारां में नवरात्रि की झांकी के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। रविवार रात शराब के नशे में चालक ने नवरात्रि की झांकी में अपनी कार घुसा दी जिससे 12 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 07, 2024 7:20 IST, Updated : Oct 07, 2024 7:27 IST
car accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पंडाल में भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार।

राजस्थान में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर जगह पंडालों में तरह-तरह के रूप में मां को सजाया गया था। बारां जिले अटरू कस्बे के खेड़लीगंज चौराहे पर भी लोग भव्य झांकियां देख रहे थे। तभी शराब के नशे में चालक ने नवरात्रि की झांकी में अपनी कार घुसा दी। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं जिनमें 4 को गंभीर हालत में बारां रेफर किया गया है।

कांस्टेबल मनोज गुर्जर ने बताया कि कार चालक हानि हेड़ा का है जो लगभग रात 10 बजे बस स्टैंड की ओर से शराब के नशे में तेज रफ्तार कार को लेकर आ रहा था। तभी खेड़लीगंज चौराहे पर माता की झांकी में आरती में कई लोग शामिल थे। तेज रफ्तार कार लोगों और गायों के ऊपर चढ़ती हुई खंभे से टकरा गई जिससे मौके पर ही एक गाय की भी मौत हो गई। इससे पंडाल में कोहराम मच गया। घायलों को अटरू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 4 युवकों के गंभीर चोट लगने से बारां और एक युवक को कोटा रेफर किया है। झांकी में लोगों की भीड़ ने कार ड्राइवर को पीट दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

car accident

Image Source : INDIA TV
पुलिस ने कार जब्त कर थाने में खड़ी करवा दी है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी

प्रत्यक्षदर्शी भूपेंद्र यादव ने बताया कि स्विफ्ट कार चालक ने 100 से 120 की स्पीड में गाड़ी भगाते हुए नवरात्रि के पंडाल में घुसा दी। इस दौरान बीच में गाय भी चपेट में आ गई। इसके बाद गाड़ी की रफ्तार कम हो गई लेकिन तब तक वह भीड़ के बीच घुस चुकी थी। कार की रफ्तार कम होने के बाद भी एक दर्जन श्रृद्धालु घायल हुए है। वरना हादसा इतना जबरदस्त था कि न जाने कितने श्रद्धालुओ की जान जा सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक महेश मेहता, थाना हेड रामप्रसाद ने स्थिति संभालते हुए घायलों का उपचार कराया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

घायलों के नाम-

उधर घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल जिला संयोजक हिमांशु शर्मा, टीकम प्रजापति, एडवोकेट हरीश गालव, एबीवीपी के राहुल वर्मा समेत सैंकड़ो लोग अस्पताल पहुंचे। घायलों की पहचान अरविंद गुर्जर, महेश यादव, मनोज मीणा, दीपक पारेता, प्रिंस मीणा, मयंक पारेता, बंटी पारेता, देवेंद्र, सुरेन्द्र मीणा और केशव शर्मा के रूप में हुई है। स्विफ्ट कार को देवेंद्र नागर चला रहा था वहीं उसके पास में दीपक नागर निवासी हानी हेड़ा बैठा था। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ी करवा दी है।  

(रिपोर्ट- राम मेहता)

यह भी पढ़ें-

मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ऐसी खौफनाक थी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा ट्रक का टायर, 10 की मौत

पहाड़ों में तेज रफ्तार में बाइक चलाते शख्स के साथ हुआ हादसा, Video देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement