Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में 1.5 करोड़ रुपए के नोटों से किया गया गणपति का श्रंगार, VIDEO देखकर रह जाएंगे दंग

राजस्थान में 1.5 करोड़ रुपए के नोटों से किया गया गणपति का श्रंगार, VIDEO देखकर रह जाएंगे दंग

राजस्थान में 1.5 करोड़ रुपए के नोटों से गणपति का श्रंगार किया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नोटों में भी गणपति काफी खूबसूरत दिख रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 03, 2025 10:50 am IST, Updated : Sep 03, 2025 10:50 am IST
Ganpati- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT 1.5 करोड़ रुपए के नोटों से गणपति का श्रंगार

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में 1.5 करोड़ रुपए के नोटों से गणपति का श्रंगार किया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गणपति और उनके चारों ओर सिर्फ नोटों की ही सजावट की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, 30 व्यापारियों ने मिलकर इस बार करोड़ों रुपए का श्रंगार करवाया है।

क्या है पूरा मामला?

उदयपुर के बापू बाजार में उदयपुर चा राजा के नाम से प्रसिद्ध गणपतिजी का एक करोड़ 51 लाख रुपए से श्रृंगार किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। प्रतिवर्ष यहां पर लाखों रुपए के नोटों से श्रृंगार किया जाता है लेकिन इस बार तीस व्यापारियों ने मिलकर लाखों की बजाए करोड़ों रुपए का श्रंगार करवाया। 

इस श्रंगार को लेकर शहर में चर्चा रही। बापू बाजार में उदयपुर चा राजा के करोड़ों के नोटों का श्रंगार देखने और उनके दर्शन करने के लिए हजारों भक्त उमड़े। श्रंगार पूर्ण होने के बाद गणपति की महाआरती की गई। जिसके हजारों भक्त साक्षी बने। 

मंगलवार को बापूबाजार में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो दशहरा-दीपावली मेले में भीड़ उमड़ रही हो। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष श्रंगार ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। महाआरती और दर्शनों के बाद करोड़ों के नोटों को फिर से लौटा दिया गया।

गौरतलब है कि देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर जगह-जगह भगवान गणपति को पंडाल में स्थापित किया जाता है और इन पंडालों को अलग-अलग नाम दिए जाते हैं। इन्हीं में से एक नाम उदयपुर चा राजा भी है। उदयपुर चा राजा इसलिए ज्यादा चर्चा में हैं क्योंकि पहले लाखों रुपए के नोटों से इनका श्रंगार होता था लेकिन अब करोड़ों रुपए से इनका श्रंगार किया गया है। इतने बड़े अमाउंट के नोटों से श्रंगार होना अब हर तरफ चर्चा का विषय बन रहा है। (इनपुट: उदयपुर से भगवान प्रजापत)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement