Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. विक्रम गुर्जर गिरोह से जुड़े दो बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना

विक्रम गुर्जर गिरोह से जुड़े दो बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना

राजस्थान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने विक्रम गुर्जर गैंग से जुड़े 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 15, 2024 18:07 IST, Updated : Jun 15, 2024 18:07 IST
Rajasthan police arrested Two miscreants belonging to Vikram Gurjar gang arrested they were planning- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) और मानसरोवर की स्थानीय पुलिस ने शनिवार को बहरोड़ जिले में सक्रिय विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई अवैध हथियार भी बरामद किए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश जयपुर में किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, उससे पहले ही एजीटीएफ ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (गैंगस्टर रोधी कार्य बल एवं अपराध) दिनेश एम एन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश राहुल बड़ावास उर्फ अटैक (29) एवं विशाल यादव उर्फ विक्की (33) को जयपुर में गिरफ्तार किया गया है। 

वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

उन्होंने बताया कि जयपुर में पकड़े गए यह दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस संबंध में थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदमाश राहुल बड़ावास के पास से एक पिस्तौल, दो देशी पिस्तौल, दो कारतूस, एक मैगजीन व औरा कार तथा विशाल यादव उर्फ विक्की के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, एक कारतूस व अर्टिगा कार बरामद की गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाशों के बारे में पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक को खुफिया जानकारी मिली थी जिसे पुख्ता किया गया। 

हथियारों सहित बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से एजीटीएफ की टीम ने मानसरोवर थाना क्षेत्र से उन्हें अवैध हथयारों सहित पकड़ा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश लूट, डकैती, मारपीट, फिरौती, जानलेवा हमला, गोलीबारी इत्यादि की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों बदमाशों को लॉरेंस बिश्नोई व विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन के गुर्गे हरि बॉक्सर ने मध्य प्रदेश के खंडवा में देशनोक के एक व्यक्ति से व्हाट्सएप पर कॉल कर हथियार दिलवाए थे।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement