Saturday, April 20, 2024
Advertisement

उदयपुर: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें क्या है मामला

पुलिस अधिकारियों ने कहा- ''पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ा। इस बयान के बाद गुरुवार की रात कुम्भलगढ़ किले में कुछ युवकों ने उत्पात मचाने की भी कोशिश की।

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: March 24, 2023 22:47 IST
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को उदयपुर में हुई धार्मिक सभा में उनके एक बयान को लेकर की है। धर्मसभा में शास्त्री ने राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में लगे हरे झंडों के स्थान पर भगवा ध्वज लगाने का लोगों से आह्वान किया।

धार्मिक हिंसा के लिए उकसाने का आरोप 

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा के लिए उकसाना माना है। उनके बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने कहा कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है।

बयान के बाद कुछ युवकों ने मचाया उत्पात, 5 गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने कहा- ''पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ा। इस बयान के बाद गुरुवार की रात कुम्भलगढ़ किले में कुछ युवकों ने उत्पात मचाने की भी कोशिश की। इनमें से 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement