Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. महाशिवरात्रि पर भूल से भी न करें ये काम, महादेव हो सकते हैं नाराज

महाशिवरात्रि पर भूल से भी न करें ये काम, महादेव हो सकते हैं नाराज

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का खास त्योहार है, माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 25, 2025 06:52 am IST, Updated : Feb 25, 2025 07:30 am IST
shivling- India TV Hindi
Image Source : META AI भगवान शिव

हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि में मनाई जाती है। इस साल यह तिथि 26 फरवरी को लग रही है, ऐसे में महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। महाशिवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिंदू पर्व है, जो भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी तिथि पर भगवान शिव संसार में निराकार रूप से साकार रूप में आए थे यानी कि शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे और इसी तिथि पर मां पार्वती और भगवान शिव की विवाह भी हुआ था।

26 फरवरी को ही महाशिवरात्रि क्यों?

हिंदू पंचांग की मानें तो 26 फरवरी की सुबह 11.08 बजे से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी आरंभ होगी और 27 फरवरी को सुबह 08.54 बजे खत्म होगी। चूंकि महाशिवरात्रि के दिन प्रदोष की पूजा का विधान है। ऐसे में 26 तारीख को ही महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। धर्म शास्त्र में प्रदोष काल यानी सूर्यास्त होने के बाद और रात होने की मध्य अवधि अर्थात, सूर्यास्त होने के 2.24 घंटे की अवधि को प्रदोष काल कहा जाता है।

इस दिन क्या नहीं करना है कार्य?

महाशिवरात्रि कोई साधारण मुहूर्त नहीं है, बल्कि यह शिव-शक्ति के मिलन की रात्रि है इसलिए इस दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो आपको महाशिवरात्रि की पूजा और आराधना में मदद करेंगे। यहाँ कुछ बातें हैं जो महाशिवरात्रि पर नहीं करनी चाहिए-

  • महाशिवरात्रि के दिन किसी भी जातक के लिए नशीली वस्तुओं का सेवन करना अशुभ माना गया है। इससे आपकी पूजा और आराधना का महत्व कम हो सकता है, इसलिए नशीली वस्तुओं का सेवन न करें।
  • महाशिवरात्रि के दिन मांसाहारी भोजन करना भी अशुभ माना गया है। इस जातकों की पूजा और आराधना का महत्व न के बराबर हो सकता है, इसलिए मांसाहारी भोजन के बजाय सात्विक भोजन करें।
  • महाशिवरात्रि के दिन अशुद्ध वस्त्र या कहें कि गंदे कपड़े पहनना अशुभ श्रेणी में रखा गया है। इससे जातक की पूजा और आराधना का महत्व कम हो सकता है। ऐसे में इस दिन गंदे कपड़े न पहनें।
  • महाशिवरात्रि के दिन जातक को बुरे विचारों से बचना चाहिए। इससे उसकी पूजा और आराधना का महत्व बढ़ सकता है, इसलिए बुरे विचारों से बचें।
  • आजकल लोग हर समय फोन से चिपके रहते हैं,  ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन पूजा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करना ठीक नहीं है। इससे आपका मन पूजा और आराधना के बजाय दूसरे कामों में उलझ सकता है। ऐसे में पूजा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
  • आजकल देखा गया है कि लोग पूजा के समय टीवी या अन्य गैजेट बजा लेते हैं खासकर आरती के दौरान जो कि सही नहीं है। कोशिश करें कि खुद से भजन कीर्तन करें न कि गाने बजाकर ये महाशिवरात्रि के दिन आपकी मदद नहीं करेगा बल्कि इससे आपकी पूजा और आराधना का महत्व कम हो सकता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन कैसे करना चाहिए शिव जी का अभिषेक? यहां जानें पूजा विधि

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आखिरी स्नान के दिन जरूर पढ़ें यह शिवजी का स्तोत्र, महादेव होंगे प्रसन्न

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement