Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. दिवाली की सफाई के समय घर से तुरंत बाहर निकाल फेंके ये चीजें, तभी मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

दिवाली की सफाई के समय घर से तुरंत बाहर निकाल फेंके ये चीजें, तभी मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Diwali Cleaning Tips Vastu Shastra: कहते हैं मां लक्ष्मी का आगमन उसी घर में होता है जहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसलिए दिवाली आने से पहले लोग अपने घरों की साफ-सफाई में लग जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली की सफाई के दौरान ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए।

Written By: Laveena Sharma @laveena1693
Published : Oct 07, 2025 11:46 am IST, Updated : Oct 07, 2025 11:49 am IST
diwali- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH दिवाली की सफाई से जुड़े वास्तु टिप्स

Diwali Cleaning Tips Vastu Shastra: कहते हैं अगर दिवाली की सफाई के दौरान भी ये चीजें घर से बाहर न निकाली जाएं तो इससे मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि मां लक्ष्मी तो केवल उसी घर में प्रवेश करती हैं जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया हो। बता दें दिवाली का त्योहार इस साल 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। ऐसे में इससे पहले इन चीजों को घर से बाहर जरूर निकाल दें जिससे मां लक्ष्मी आपके घर में आकर ठहर जाएं।

टूटे-फूटे बर्तन या कांच के सामान

diwali

Image Source : CANVA
टूटे बर्तन घर में न रखें

वास्तु शास्त्र अनुसार टूटे हुए बर्तन, ग्लास या शोपीस दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा का संकेत माने जाते हैं। इसलिए दिवाली की सफाई के समय इन चीजों को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए।

टूटा पलंग

diwali

Image Source : CANVA
टूटा हुआ पलंग

यदि आपके घर में टूटा हुआ पलंग है तो इसे भी दिवाली के सफाई के समय तुरंत घर से निकाल दें क्योंकि घर में टूटा पलंग रखने से पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने लगती है।

खराब घड़ी

diwali

Image Source : CANVA
खराब घड़ी

अगर आपके घर में खराब घड़ी पड़ी है तो उसे भी दिवाली की सफाई के दौरान घर से बाहर निकाल देना चाहिए। कहा जाता है कि घर में खराब घड़ी रखने से दुर्भाग्य आता है।

टूटे हुए और बेकार सामान

diwali

Image Source : UNSPLASH
टूटे हुए सामान

दिवाली की सफाई के दौरान घर में मौजूद टूटे डिब्बे, खराब खिलौने, बेकार सजावटी सामान और पुरानी चादरों को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए। इन चीजों के घर में रहने से मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता।

फटे या पुराने जूते-चप्पल

diwali

Image Source : UNSPLASH
टूटे जूते-चप्पल

फटे या पुराने जूते-चप्पल भी घर में नहीं रखने चाहिए। कहते हैं इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

पुरानी झाड़ू

diwali

Image Source : FACEBOOK
खराब झाड़ू

पुरानी झाड़ू भी घर में नहीं रखनी चाहिए। दिवाली की सफाई में इसे तुरंत ही घर से बाहर निकाल देना चाहिए। कहते हैं खराब झाड़ू घर में रखने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पुराने अखबार, रद्दी और बेकार कागज

वास्तु शास्त्र अनुसार रद्दी चीजें रुकावट और अव्यवस्था का प्रतीक हैं और मां लक्ष्मी स्वच्छ और सुव्यवस्थित घर में ही आती हैं। इसलिए दिवाली की सफाई के समय इन चीजों को भी घर से बाहर कर देना चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

करवा चौथ के लिए कौन सा कलर लकी है? इन रंगों की साड़ियां पहनने से चमकेगी पति की किस्मत

Shukra Gochar 2025: करवा चौथ से 1 दिन पहले शुक्र नीच राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों को मिलेगा अपार धन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement