Wednesday, July 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार के दिन इन 7 उपायों को करने से प्रेम और वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल, आजमाकर जरूर देखें

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार के दिन इन 7 उपायों को करने से प्रेम और वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल, आजमाकर जरूर देखें

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार के दिन कुछ उपाय करने से आपको प्रेम और वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जानकारी देंगे।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Naveen Khantwal Published : Jun 12, 2025 17:01 IST, Updated : Jun 12, 2025 17:01 IST
Shukrwar Ke Upay
Image Source : META AI शुक्रवार के उपाय

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार के दिन दिन माता लक्ष्मी के साथ ही संतोषी माता की पूजा करना भी बेहद शुभ माना जाता है। वहीं ग्रहों में शुक्र देव को यह दिन समर्पित है। शुक्र को ज्योतिष में प्रेम और पारिवारिक सुखों का कारक माना जाता है। वहीं माता लक्ष्मी और मां संतोषी भी आपके जीवन में शुभता लाने वाली हैं। ऐसे में शुक्रवार के दिन कुछ खास उपायों को करने से आप अपने प्रेम, वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि पा सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे। 

शुक्रवार के उपाय 

  1. अगर आपकी उम्र शादी के लायक हो गई है और आपको एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश है, तो आज के दिन शुक्राचार्य के इस मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है- ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:। जाप करने के बाद किसी मंदिर में इत्र का दान करें। शुक्रवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपकी जल्द ही एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी।
  2. अगर आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और वो जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते हैं, तो अपने जीवनसाथी के अच्छे स्वास्थ्य के लिये आज के दिन एक कटोरी में जौ को पीसकर बनाया गया सत्तू लेकर, उस पर अपने जीवनसाथी के हाथों का स्पर्श कराकर मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर दान कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहने लगेगा। 
  3. अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों की मजबूती को बरकरार रखना चाहते हैं तो आज के दिन अपने जीवनसाथी के साथ किसी साफ पानी के स्त्रोत, किसी नदी, तालाब या पोखर के पास जाएं और वहां जाकर, उस स्त्रोत के जल को दोनों हाथों में लेकर, वरूण देव का ध्यान करते हुए और अपने रिश्ते की मजबूती के लिये भगवान से प्रार्थना करते हुए, जल को धीरे-धीरे करके वापस उसी पानी के स्त्रोत में डाल दें। लेकिन अगर आपका जीवनसाथी किसी काम में व्यस्त है या आपसे कहीं दूर है, तो आप स्वयं ही साफ पानी के किसी स्त्रोत के पास जाकर अपने और अपने जीवनसाथी के निमित्त यह उपाय कर लें। अगर आप किसी ऐसी जगह पर न जा पायें, तो घर पर ही नल का साफ पानी लेकर, उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके, वरूण देव का ध्यान करते हुए ये उपाय कर लें। शुक्रवार के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य संबंधों की मजबूती हमेशा बरकरार रहेगी।
  4. अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि को बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन अपने घर के मन्दिर में माता लक्ष्मी के आगे घी का दीपक जलाएं और उनसे हाथ जोड़कर अपने घर की सुख-समृद्धि के लिये प्रार्थना करें। साथ ही देवी मां को पुष्पांजलि भी अर्पित करें। शुक्रवार के दिन ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि में इज़ाफा होगा।
  5. अगर आपको लगता है कि आपके दाम्पत्य जीवन को किसी की बुरी नजर लग गई है और अब आपके जीवन में पहले जैसा प्यार नहीं रहा, तो नजर दोष से बचाव के लिये आज के दिन एक मिट्टी के दिये में दो कपूर की टिकिया लेकर जलाएं और उससे पूरे घर में धूप दिखाएं। धूप दिखाने के बाद उस जलते हुए दिये को अपने घर के बाहर रख आयें। शुक्रवार के दिन  ऐसा करने से आपके दाम्पत्य संबंधों को लगी बुरी नजर हटेगी और आप दोनों के बीच फिर से प्यार बहाल होगा।
  6. अगर आप अपने परिवार के साथ रिश्तों को और मजबूत करना चाहते हैं, तो रिश्तों में मजबूती लाने के लिये आज के दिन दही का कुछ बनाकर, पहले अपने ईष्टदेव को भोग लगाएं, उसके बाद प्रसाद के रूप में वह परिवार के सब सदस्यों में बांट दें। अगर आप दही का कुछ न बना पाएं, तो केवल दही लेकर, उसमें थोड़ा-सा मीठा डालकर अपने ईष्टदेव को भोग लगाएं और बाद में उसे परिवार के सब सदस्यों में बांट दें। साथ ही स्वयं भी थोड़ा-सा प्रसाद ग्रहण कर लें। आज के दिन ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के साथ आपके रिश्ते और भी मजबूत होंगे।
  7. इसके अलावा शुक्रवार के दिन अगर आप संतोषी माता की विधि-विधान से पूजा करते हैं तो आपके घर परिवार के साथ ही वैवाहिक और प्रेम जीवन में भी समरसता आती है। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Kailash Mansarovar: यम द्वार से प्रारंभ होती है कैलाश पर्वत की परिक्रमा, यदि इस द्वार पर किसी ने बिताई रात तो हो जाएगी मौत!

Surya Gochar 2025: करियर और आर्थिक जीवन पर पड़ेगा सूर्य गोचर का प्रभाव, 15 जून के बाद सावधान रहें ये 4 राशियां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement