Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Samudrik Shastra: अगर आपके पैरों के तलवे का यह है रंग तो आपको कभी नहीं होगी धन की कमी, जानिए आपके तलवों का रंग क्या देता है संकेत

Samudrik Shastra: अगर आपके पैरों के तलवे का यह है रंग तो आपको कभी नहीं होगी धन की कमी, जानिए आपके तलवों का रंग क्या देता है संकेत

Samudrik Shastra: आज सामुद्रिक शास्त्र में हम जानेंगे कि पैरों के तलवे के बारे में। पैरों के तलवे का रंग अलग-अलग संकेत देता है तो यहां जानिए इसका मतलब।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : May 17, 2025 18:03 IST, Updated : May 17, 2025 18:05 IST
सामुद्रिक शास्त्र
Image Source : FREEPIK सामुद्रिक शास्त्र

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर के अंगों का उल्लेख किया गया है जिनके जरिए आपको इस व्यक्ति के व्यवहार और भविष्य के बारे में जानने में मदद मिलती है। किसी व्यक्ति के हाथ-पैर की बनावट व संरचना के माध्यम से उसके स्वभाव को जान सकते हैं। आपने कभी न कभी देखा होगा कि कुछ लोगों के पैरों के तलवे का रंग अलग-अलग होता है। जिस तरह हाथों की हथेलियां हमारे व्यक्तित्व और जीवन के बारे में कई बातें उजागर करती है, ठीक उसी तरह पैरों के तलवों के द्वारा भी व्यक्ति के बहुत से छिपे रहस्यों का पता लगाया जा सकता है। तो आज हम सामुद्रिक शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानेंगे पैरों के तलवे के रंग के बारे में। 

सांवले या मटमैले तलवे

किसी व्यक्ति के तलवों का रंग देखकर हम उसके स्वभाव का पता आसानी से लगा सकते हैं। जिस व्यक्ति के तलवे सांवले या मटमैले रंग के होते हैं, वह व्यक्ति हर तरह की परिस्थिति में खुश रहने वाला होता है। साथ ही इन्हें दूसरों को कैसे खुश रखना है इसकी कला भी इन्हें बहुत अच्छे से आती है। इनका सामाजिक, पारिवारिक व व्यापारिक जीवन सामान्य रहता है। इस रंग के तलवे वाले लोगों को अपने जीवन में कई स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है। इनके पास कभी धन की कमी नहीं होती और अगर कभी ऐसा हो भी तो ये अपनी सोच सकारात्मक ही रखते हैं। 

सफेद रंग के तलवे

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, सफेद रंग के तलवे वाले व्यक्ति मन मौजी किस्म के होते हैं। ये दूसरों की कम सुनते हैं और अपने मन के मुताबिक कार्य करते हैं। इस रंग के तलवे वाले लोग नशे के आदी होते हैं जिसके चलते इनकी धार्मिक क्षेत्र में रुचि न के बराबर ही होती है। ये लोग किसी भी तरह के धार्मिक या सामाजिक क्रियाकलपों में भाग लेने से बचते रहते हैं। इन्हें पाप-पुण्य से कोई लेना देना नहीं होता। ऐसे लोगों का जीवन समाज व अपने परिवार के लिए कष्टदायी रहता है।

काले रंग के तलवे

जिस किसी जातक के पैरों के तलवों का रंग काला होता है उन्हें अपने जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग किसी न किसी अज्ञात भय से हमेशा घिरे रहते हैं। स्वास्थ्य के मामले में भी इनका लक साथ नहीं देता। इनके पीछे कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या लगी ही रहती है। साथ ही पैसों की कमी के चलते भी ये लोग परेशान रहते हैं। संतान सुख का अभाव भी इनकी परेशानी का बड़ा कारण बनता है। 

पीले रंग के तलवे 

अगर आप किसी डॉक्टर से इस बारे में पूछेंगे तो एक ही जवाब मिलेगा कि खून की कमी के कारण आपके तलवों या बाकी हिस्सों का रंग पीला है, खान-पान सही न होने के कारण पीला रंग हो गया है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार पीले रंग के तलवे किसी व्यक्ति के बारे में बहुत-सी बाते बताते हैं। जिस किसी के पांव के तलवे पीले रंग के हो, अंगुलियां मोर के पंजों की तरह खुली-खुली व पांव में नसें उभरी हुई हों और जिसका तलवा हमेशा ठंडा रहता हो ऐसे लोगों के पास जीवनभर पैसों की तंगी बनी रहती है जिसके कारण ये हमेशा परेशान रहते हैं। अगर इनके पास कहीं से धन आ भी जाये तो भी ये उसे संभाल कर नहीं रख पाते। किसी न किसी गैर जरूरी काम में ये लोग उस धन को भी खर्च कर देते हैं और इनकी जेब फिर से खाली हो जाती है।

गुलाबी रंग के तलवे 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, गुलाब के जैसे गुलाबी रंग के तलवे वाले जातक प्रेम के मामले में दूसरों से हमेशा दो कदम आगे होते हैं। ये लोग अच्छे से जानते हैं कि अपने लवमेट या अपने पति व पत्नि को कैसे प्रसन्न रखना है। क्योंकि ये उनकी हर पसंद नापसंद से अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं। इस रंग के तलवे वाले दूसरों को बहुत जल्द ही अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं और खास बात तो ये है कि दूसरे लोग भी इनके व्यक्तित्व के कायल होते हैं। इस रंग को अच्छे फल देने वाला माना गया है। यह व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि, दोनों लाने वाला होता है।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Ketu Gochar 2025: केतु के राशि बदलते ही 3 राशियों का सुधरेगा जीवन, करियर और पारिवारिक जीवन में दिखेंगे ये बदलाव

Karni Mata Temple: करणी माता का मंदिर क्यों प्रसिद्ध है? जानें यहां भक्तों को क्यों दिया जाता है चूहों का जूठा प्रसाद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement