3 years of Pulwama Attack: पुलवामा अटैक: जानिए कहां तक पहुंची जांच, अटैक के बाद क्या-क्या घटित हुआ
राष्ट्रीय | 14 Feb 2022, 2:44 PMकृतज्ञ राष्ट्र आज देश आज पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों पर हमले की तीसरी बरसी पर शहीदों को नमन कर रहा है। पुलवामा में शहीद इन जवानों पर हुए अटैक ने मानवीयता की सारी हदें पार कर दी थीं। देश का खून खौल रहा था कि कैसे इसका बदला लिया जाए, तब पीएम मोदी ने ताल ठोंककर राष्ट्र को भरोसा दिलाया था कि पाक ने बड़ी गलती कर दी है,बदला लेकर रहेंगे। इसके बाद बालाकोट में बम गिराए गए।