पुलवामा अटैक: PAK ने कहा- ‘खुले दिल’ से करेंगे भारत के डॉजियर का आकलन
एशिया | 28 Feb 2019, 5:33 PMपाकिस्तान ने कहा कि वह पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका और उसके यहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के शिविरों की मौजूदगी के बारे में “खास विवरण” पर भारत द्वारा सौंपे गए डॉजियर का “खुले दिल” से आकलन करेगा।