Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

तबीयत में सुधार के बाद, कपिल देव ने इस तरह शुभचिंतकों का जताया आभार

कपिल देव ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सभी की शुभकामनाओं का शुक्रिया अदा किया और जल्द ही ठीक होने का ऐलान किया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 23, 2020 21:18 IST
Kapil Dev- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Kapil Dev

भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव की दक्षिणी दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई। अस्पताल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 61 साल के कपिल को गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने आगे बताया कि कपिल की हालत स्थिर है और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। जबकि कपिल देव ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सभी की शुभकामनाओं का शुक्रिया अदा किया और जल्द ही ठीक होने का ऐलान किया है। 

कपिल देव की तबियत बिग्द्द्ते ही क्रिकेट जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने ट्विटर के जरिये उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की थी। जिसके बाद अब कपिल देव ने ट्वीटर पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "सभी को मेरे प्रति प्यार और दुआ के लिए शुक्रिया, उम्मीद है जल्द ही रिकवर करूंगा।"

गौरलतब है कि इससे पहले कपिल के लिए भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी कपिल की सलामती की दुआ मांगी थी। तेंदुलकर ने कहा, "अपना ध्यान रखें। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं। आप जल्द ठीक हों पाजी।"

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने कहा, "आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाइए पाजी।"

IPL 2020, CSK vs MI : पतझड़ की तरह गिरे चेन्नई के 30 रन पर 6 विकेट, दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, " सफल एंजियोप्लास्टी के बाद महान क्रिकेटर कपिल देव के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना। आप हमेशा से ही फाइटर रहे हैं पाजी और आप इस लड़ाई से जल्द बाहर आएंगे।"

बता दें कि कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 5248 और 3783 रन बनाए हैं। उन्होंने इसके अलावा 275 प्रथम श्रेणी मैच और 310 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। उन्होंने 16 अक्टूबर 1978 को फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर 1978 को क्वेटा में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। कपिल ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 1994 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 1978 को फरीदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement