Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs PAK, Day-Night Test, Day 1: डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने ने ऑस्ट्रेलिया को दी मजबूत शुरुआत, विकेट लिए तरसे पाकिस्तानी गेंदबाज

AUS vs PAK, Day-Night Test, Day 1: डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने ने ऑस्ट्रेलिया को दी मजबूत शुरुआत, विकेट लिए तरसे पाकिस्तानी गेंदबाज

ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने की दमदार शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं।

Edited by: Bhasha
Published : November 29, 2019 20:11 IST
Australia vs Pakistan, AUS vs PAK, Australia vs Pakistan 2nd Test, David Warner, Marnus Labuschagne,- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES David Warner And Marnus Labuschagne,

ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने की दमदार शतकीय पारियों के बूते दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दिन-रात प्रारूप के इस टेस्ट मैच के पहले दिन स्टम्प्स तक मेजबान टीम ने सिर्फ एक विकेट खोया है और 302 रन बना लिए हैं।

इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाने वाले वार्नर 166 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि लाबुशाने 126 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 294 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक दूसरे विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

इन दोनों से आगे डब्ल्यू लॉरी और इयान चैपल की जोड़ी है जिसने दूसरे विकेट के लिए 298 रन बनाए थे। ए. मौरिस और डॉन ब्रेडमैन 301 और फिर वार्न-उस्मान ख्वाजा 302 के नाम हैं। पूरी संभावनाएं हैं कि वार्नर और लाबुशाने इन सभी को पीछे छोड़ देंगे।

साथ ही यह दिन-रात प्रारूप टेस्ट मैच में किसी भी विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शाहीन शाह अफरीदी ने जोए बर्न्‍स (4) को आठ के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इन दोनों ने कोई और विकेट गिरने नहीं दिया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को काफी परेशान किया।

वार्नर ने अभी तक अपनी पारी में 228 गेंदों का सामना किया है और 19 चौके मारे हैं जबकि लाबुशाने ने 205 गेंदें खेली हैं और 17 चौके लगाए हैं। वार्नर के करियर का यह 23वां शतक है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement