Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

पर्थ को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की मेजबानी न देने पर सीए ने दी सफाई

भारत अपनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरुआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 29, 2020 16:06 IST
cricket, Australia, India-Australia, Test match- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES India-Australia Test match

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने पर्थ स्टेडियम को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की मेजबानी नहीं मिलने पर स्पष्टीकरण दिया है। भारतीय टीम को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां यह चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

भारत अपनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरुआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।

चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा। भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी।

यह भी पढ़ें- आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब

रॉबटर्स ने कहा है कि हाल के समय में ब्रिस्बेन ने केवल दो ही मैचों की मेजबानी की है जबकि पर्थ ने चार मैचों की मेजबानी की है, इसलिए गाबा मैदान को भारत की अगली सीरीज के लिए मैच की मेजबानी दी गई है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "अगर पर्थ को इस साल भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी मिलती तो इसका मतलब यह होता कि पिछले आठ साल के दौरान पर्थ इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट और भारत के साथ दो टेस्ट मैचों, यानी कुल चार मैच की मेजबानी पाता जबकि ब्रिस्बेन केवल दो ही टेस्ट मैचों की मेजबानी मिलती।"

उन्होंने कहा, " इससे भविष्य दौरा कार्यक्रम असंतुलित हो जाता। इसलिए राष्ट्रीय हित और क्वीसलैंड में क्रिकेट फैन्स को सुनिश्चित करने के लिए यह एक अधिक संतुलित हल होगा।"

इससे पहले, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) के चेयरमैन टुक वेल्डोन ने इस साल के आखिर में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की मेजबानी न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की थी।

यह भी पढ़ें- इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्डोन ने पर्थ में पत्रकारों से कहा था, " इस फैसले से वास्तव में मैं बहुत निराश हूं। मुझे लगता है कि यह एक गलत फैसला है। मैं समझ नहीं सकता हूं कि उन्होंने ऐसे फैसले क्यों किए।"

उन्होंने कहा था, " यह हमारे सभी क्रिकेट-फैन्स, लोगों और हमारे वाका के सदस्यों के लिए एक झटका है। जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक और दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्थल हैं, तो यह मेरे समझ से परे है।"

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी। यह सीरीज 11 से 17 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 17 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर इतिहास रचा था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement