Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

क्रिकेट के इस फॉर्मेट से कुछ समय के लिए खुद को दूर रखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या

चोट से उबर रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ समय के लिए खुद को टेस्ट क्रिकेट से दूर रखना चाहते हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 03, 2020 13:22 IST
hardik pandya, hardik pandya asia cup, asia cup, hardik pandya vs pakistan, hardik pandya back injur- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिलहाल खुद को टेस्ट फॉर्मेट से दूर रखना चाहते हैं। पांड्या पिछले एक साल से चोट के कारण टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। ऐसे में वह पांच दिनी क्रिकेट में अभी खुद के लिए जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। हालांकि उनका मानना है कि वह लिमिटेड ओवरों में अपनी उपयोगिता को समझते हैं और वह इस फॉर्मेट में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच में सितंबर 2018 में खेले थे। हालांकि पांड्या भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- धोनी के साथ बिताए इन पलों को खूब याद करते हैं मोहम्मद शमी, अब किया खुलासा

हाल ही में पांड्या ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत में कहा ,‘‘ मैं खुद को बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में देखता हूं। कमर की सर्जरी के बाद फिलहाल टेस्ट क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि मैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेटर होता तो खेल लेता लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि सीमित ओवरों के प्रारूप में मुझे अपनी उपयोगिता पता है ।’’ 

पंड्या को 2018 में चोट लगी थी जब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर से ले जाया गया। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा कि मेरा कैरियर खत्म हो गया क्योंकि मैने कभी किसी को यूं स्ट्रेचर पर जाते हुए नहीं देखा। मेरा दर्द कम ही नहीं हो रहा था लेकिन मेरा शरीर तुरंत रिकवरी मोड में चला गया। एशिया कप वैसे भी आराम मिलने से पहले मेरा आखिरी टूर्नामेंट था जिसमें यह चोट लग गई।’’ 

यह भी पढ़ें- काउंटी के मौजूदा सीजन से ससेक्स ने ट्रेविड हेड के साथ खत्म किया अपना करार

पिछले साल एक टीवी शो पर महिला विरोधी बयानबाजी के कारण विवादों से घिरे पंड्या ने कहा कि उन्होंने अपना सबक सीख लिया है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उस घटना के बाद समझदार हो गया हूं। मैंने जिंदगी में गलतियां की लेकिन उन्हें स्वीकार भी किया। यदि ऐसा नहीं होता तो मैं एक और टीवी शो कर रहा होता।’’ 

पंड्या ने कहा ,‘‘अब मैं उसे सोचकर परेशान नहीं होता क्योंकि हमने एक परिवार के रूप में उसे स्वीकार कर लिया। मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि मेरी गलती की सजा मेरे परिवार ने भुगती। यह स्वीकार्य नहीं है ।’’ 

उन्होंने माना कि कैरियर में एक दौर ऐसा भी था जब दूसरों की बातों का उन पर बहुत असर होता था और वह विचलित हो जाते थे । उन्होंने कहा ,‘‘मेरी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने एक बच्चे की तरह मुझे संभाला। मैने उनसे काफी कुछ सीखा है ।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement