Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL Match fixing: पवार ने बीसीसीआई से आपात बैठक बुलाने को कहा

IPL Match fixing: पवार ने बीसीसीआई से आपात बैठक बुलाने को कहा

मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दो साल के निलंबन के फैसले को देखते हुए मुश्किलों से

Bhasha
Published : Jul 15, 2015 10:40 am IST, Updated : Jul 15, 2015 10:49 am IST
IPL Match fixing: पवार ने...- India TV Hindi
IPL Match fixing: पवार ने बीसीसीआई से आपात बैठक बुलाने को कहा

मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दो साल के निलंबन के फैसले को देखते हुए मुश्किलों से घिरी बीसीसीआई को एक आपात बैठक बुलाने के लिए कहा है।

पवार ने बीसीसीआई के प्रमुख जगमोहन डालमिया को लिखे एक पत्र में कहा, गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को निलंबित करने और साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित करने के न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति के फैसले को देखते हुए चर्चा करने एवं इसे लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बोर्ड की कार्य समिति...एसजीएम की आपात बैठक बुलाने की जरूरत है।

उन्हांने पत्र में कहा, सभी जरूरी कदम उठाना जरूरी है और बोर्ड के हित में है ताकि बीसीसीआई और देश में क्रिकेट खेल की विश्वसनीयता बहाल की जा सके। बोर्ड के लिए इस विषय में अग्रसक्रिय होना और क्रिकेट के खेल को स्वच्छ बनाने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई करना आवश्यक है।

इससे पहले आज उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित लोढा समिति ने कई सितारों खिलाडि़यों से सजी धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स :सीएसके: और आईपीएल पहले सत्र की विजेता राजस्थान रायल्स को अपने प्रमुख अधिकारियों गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के 2013 सत्र के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण आज इस धनाढ्य क्रिकेट लीग से दो साल के निलंबित कर दिया।

सीएसके के पूर्व टीम प्रिंसिपल मयप्पन और राजस्थान रायल्स के सह मालिक कुंद्रा को भी सट्टेबाजी में लिप्त रहने तथा आईपीएल और खेल को बदनाम करने के लिये आजीवन निलंबित कर दिया गया।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement