Friday, March 29, 2024
Advertisement

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले ईशांत शर्मा ने कहा, 'हमेशा भारत का नाम रौशन करूंगा'

31 साल के ईशांत ने भारत के लिए 97 टेस्ट और 80 वनडे खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 14 टी-20 मैच भी खेले हैं। ईशांत उन 27 खिलाड़ियों में से जिन्हें इस साल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

IANS Edited by: IANS
Published on: August 29, 2020 17:53 IST
ishant sharma, sports, cricket, india- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ishant sharma 

खेल दिवस पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी कोशिश हमेशा अपने खेल से भारत का नाम रौशन करने की होगी। उन्होंने कहा कि वह जब तक उनका शरीर साथ दे रहा है वो खेलना जारी रखेंगे। 

ईशांत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर जारी बयान में कहा, "मैंने काफी कम उम्र में क्रिकेट के प्रति अपने जनून को पहचान लिया था और तब से मैंने अपना 100 फीसदी दिया है। मैंने अपने खेल के सुधार करने के लिए जो भी कदम उठाए हैं उनका लक्ष्य भारत के नाम को शीर्ष स्तर पर ले जाना रहा है। जब तक मेरा शरीर साथ दे रहा है, मैं ऐसा करना जारी रखूंगा और भगवान की कृपा से उसके बाद भी।"

यह भी पढ़ें- T20 ब्लास्ट में सोमरसेट की ओर से खेलते नजर आएंगे बाबर आजम

31 साल के ईशांत ने भारत के लिए 97 टेस्ट और 80 वनडे खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 14 टी-20 मैच भी खेले हैं। ईशांत उन 27 खिलाड़ियों में से जिन्हें इस साल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

ईशांत ने कहा, "मैं दिल से खेल मंत्रालय का इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इसके अलावा मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं जिसने इस सफर में साथ दिया। बाकी के अर्जुन अवार्ड विजेताओं को भी बधाई।"

ईशांत इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं जहां वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा लेंगे।

कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement