Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

ENG v IND : डिप्रेशन को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा बयान

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि हाल के वर्षों में खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करना सकारात्मक चीज है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 03, 2021 13:23 IST
ENG v IND : डिप्रेशन को लेकर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY ENG v IND : डिप्रेशन को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा बयान

नॉटिंघम। कोरोना वायरस महामारी के बीच स्वयं भी एक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से दूसरे में जाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि हाल के वर्षों में खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करना सकारात्मक चीज है। महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं के कारण टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन और विंबलडन से हट गई थी जबकि अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स तोक्यो ओलंपिक के दौरान छह प्रतियोगिताओं में से पांच में से हट गई। इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया है।

एंडरसन ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसका लोगों पर बिलकुल अलग तरह का प्रभाव पड़ता है। अपने खेल में सफल होने के कारण आपको अलग तरह के दबाव का सामना करना पड़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेन के नजरिए से निश्चित तौर पर पिछले कुछ वर्षों में उसने काफी चीजों का सामना किया है, वह काफी अधिक क्रिकेट खेला है।’’ एंडरसन ने कहा, ‘‘इस सब में सकारात्मक यह है कि पिछले कुछ वर्षों में अपनी समस्याओं के बारे में बात करना आसान हो गया है और ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है।’’

अमेरिका के लिए कई ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले बाइल्स हाल में मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर तोक्यो ओलंपिक की टीम और व्यक्तिगत आलराउंड स्पर्धा से हट गई थी। वर्ष 2003 में टेस्ट पदार्पण करने वाले एंडरसन ने याद किया कि जब उन्होंने करियर शुरू किया तो अगर कोई मानसिक अवसाद के बारे में बात करता था तो इसे कमजोरी का संकेत माना जाता था। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जब मैंने शुरुआत की तो इस बारे में बात करने को कमजोरी की तरह देखा जा सकता था विशेषकर पुरुष खिलाड़ी के नजरिए से।’’

इंग्लैंड के लिए 162 टेस्ट में 617 विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने कहा ने कहा वह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करेंगे। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि स्टोक्स मजबूत वापसी करेगा। एंडरसन ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि बेन मजबूत वापसी करेगा क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली है और दुनिया उसे देखना चाहती है।’’ भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चार अगस्त से खेला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 4 चैनल पर दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement