Friday, April 26, 2024
Advertisement

टीम इंडिया की मजबूत तेज गेंदबाजी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ से प्रभावित हैं कपिल देव, दिया ये बयान

विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी में ‘बेंच स्ट्रेंथ’ को देखकर काफी प्रभावित हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 14, 2021 20:25 IST
Kapil Dev- India TV Hindi
Image Source : GETTY Kapil Dev

नई दिल्ली| विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी में ‘बेंच स्ट्रेंथ’ को देखकर काफी प्रभावित हैं जो उनके खेलने के दिनों में देखने को नहीं मिलता था। कपिल ने यहां ‘वर्ल्डवाइड वर्चुअल फंडरेजर गोल्फ टूर्नामेंट’ में नौ होल खेलने के बाद कहा, ‘‘कुछ दशकों पहले, मैंने उम्मीद नहीं की थी कि एक दिन हमें अपने देश में इतने सारे बेहतरीन तेज गेंदबाज देखने को मिलेंगे, खिलाड़ी जो रैंकिंग में शीर्ष पर हों। यह शानदार है। ’’ 

उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी और नये गेंदबाज जैसे मोहम्मद सिराज का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे खेलने के दिनों में तेज गेंदबाज बहुत नये थे लेकिन अब हमारे पास काफी अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ है, अगर शीर्ष गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं तो हमारे पास मैचों में जीत दिलाने के लिये काफी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ’’ 

कपिल की पिछले साल अक्टूबर में बाईपास सर्जरी हुई थी लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गये हैं। 62 साल के इस महान खिलाड़ी से जब उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या हुआ था? मैं ठीक हूं, गोल्फ का लुत्फ उठा रहा हूं और इतना काफी है। मुझे कुछ हुआ था, मुझे कुछ भी याद नहीं। ’’ 

IPL 2021 की प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, धोनी की CSK की हालत फिर से खराब

उन्हें हाल में भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड सदस्यों में शामिल किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज सुबह नौ होल खेले। गोल्फ कोर्स में लौटे मुझे 200 दिन हो गये हैं। ’’ 

यह पूछने पर कि क्या वह पेशेवर बनना चाहेंगे या एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे तो पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट में भारत के लिये खेल चुका हूं, यह मेरा जुनून है और मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement