Monday, May 13, 2024
Advertisement

PAK vs SL, 2nd Test: ओशादा फर्नांडो ने बढ़ाया पाकिस्तान का इंतजार, सीरीज जीतने से सिर्फ तीन विकेट दूर मेजबान

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकबाले में श्रीलंका के खिलाफ मेजबान पाकिस्तान ने अपना शिकंजा कस लिया है। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को महज तीन विकेट की दरकार है।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: December 22, 2019 19:24 IST
Sri Lanka national cricket team,Shan Masood,Pakistan national cricket team,Oshada Fernando,Niroshan - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/PCB Pakistan Cricket team

श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो के पहले शतक ने पाकिस्तान का दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत का इंतजार बढ़ा दिया जिसके लिये उसे अब केवल तीन विकेट की दरकार है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को जीत के लिये 476 रन का लक्ष्य दिया और श्रीलंका ने इसके जवाब में 97 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। लेकिन इसके बाद ओशादा और निरोशन डिकवेला ने छठे विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी निभाई। 

दिन के अंतिम तीन ओवर में डिकवेला स्पिनर हारिस सोहेल की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में 65 रन पर आउट हो गये और दिलरूवान परेरा पांच रन के स्कोर पर नसीम शाह की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए। नसीम ने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये। स्टंप तक श्रीलंका ने सात विकेट पर 212 रन बना लिये थे। 

ओशादा 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे और उन्हें जीत के लिये 264 रन चाहिए जो असंभव है। पाकिस्तान को सीरीज जीतने के लिये सोमवार को केवल तीन विकेट चाहिए जो श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए हमले के बाद घरेलू मैदान पर पहली सीरीज है। 

रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खराब मौसम से प्रभावित रहा था और अनिर्णीत समाप्त हुआ था। कप्तान अजहर अली और बाबर आजम के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिये 476 रन का विशाल लक्ष्य रखा। अजहर ने 118 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। यह उनका 16वां टेस्ट शतक है। 

आजम ने नाबाद 100 रन बनाये जिसके बाद पाकिस्तान ने लंच के समय अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 555 रन बनाकर समाप्त घोषित की। तब आजम के साथ मोहम्मद रिजवान 21 रन पर खेल रहे थे। आजम ने लंच से पहले के आखिरी ओवर में तेजी से एक रन लेकर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। 

यह पिछले चार मैचों में उनका तीसरा शतक है जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि एक टेस्ट पारी में चोटी के चार बल्लेबाजों ने शतक जमाये। अजहर और आजम से पहले आबिद अली (174) और शान मसूद (135) ने भी सैकड़े ठोके थे। 

इससे पहले भारत के चोटी के चार बल्लेबाजों ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में यह कारनामा किया था। पाकिस्तान ने सुबह दो विकेट पर 395 रन से आगे खेलना शुरू किया। अजहर ने तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो पर तीन चौके लगाने के बाद दो रन लेकर पिछले 12 महीनों में अपना पहला शतक पूरा किया। 

अजहर ने आजम के साथ तीसरे विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी की। अजहर को आखिर में आफ स्पिनर लेसिथ इम्बुलदेनिया ने स्टंप आउट कराया। उन्होंने अपनी 157 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement