Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिये प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उदघाटन किया

तेंदुलकर ने कहा,‘‘हमारे चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, नगरपालिका और सरकारी कर्मचारी वायरस से प्रभावित सभी लोगों तक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’’ 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 08, 2020 14:13 IST
Sachin Tendulkar inaugurates plasma therapy unit for treatment of Covid-19 patients- India TV Hindi
Image Source : ANI Sachin Tendulkar inaugurates plasma therapy unit for treatment of Covid-19 patients

मुंबई। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अंधेरी के उपनगरीय इलाके में स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिये प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उदघाटन किया और इस घातक संक्रमण से उबरने वाले लोगों से रक्त प्लाज्मा दान करके गंभीर रूप से बीमार रोगियों की जिंदगी बचाने में मदद करने की अपील की। यह प्लाज्मा यूनिट बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) की एक पहल है। इस यूनिट में इस रोग से ठीक होने वाले लोगों के दान किये गये रक्त प्लाज्मा से कोविड-19 रोगियों की प्लाज्मा थेरेपी की जाएगी। 

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 महामारी के रूप में अपने स्वास्थ्य के लिये एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। ऐसे मौके पर हमारे चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, नगरपालिका और सरकारी कर्मचारी वायरस से प्रभावित सभी लोगों तक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’’ 

इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,‘‘विश्व भर के शोधकर्ता प्रभावी टीका और उपचार खोजने के लिये काम कर रहे हैं। इस बीच प्लाज्मा थेरेपी गंभीर रूप से बीमार रोगियों के उपचार के लिये एक विकल्प के तौर पर सामने आयी है। मैं बीएमसी को यह सेवा शुरू करने के लिये बधाई देता हूं जिससे कई लोगों की जिंदगी बचेगी।’’ 

ये भी पढ़ें - जब विराट कोहली के घर 'डोसा' लेकर पहुंचे श्रेयस अय्यर! युजवेंद्र चहल ने फिर ली चुटकी

उन्होंने इस बीमारी से उबरने वाले लोगों से गंभीर रूप से बीमार रोगियों की जान बचाने के लिये रक्तदान करने की अपील की। 

तेंदुलकर ने कहा,‘‘मैं कोविड-19 से पूरी तरह उबर चुके लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आयें और प्लाज्मा के लिये अपना रक्तदान करें और उन रोगियों की जान बचाने में मदद करें जो गंभीर रूप से बीमार हैं।’’ 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो लाख से अधिक मामले सामने आये हैं जो देश में सर्वाधिक हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement