Saturday, April 20, 2024
Advertisement

विराट कोहली ने एक बार फिर टेस्ट को बताया बेस्ट, कह दी ये बात

विराट ने कहा 'टेस्ट में एक मुश्किल मैच में बल्लेबाजी करना, उस फीलिंग के आस-पास और कुछ नहीं हो सकता है।'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 24, 2020 13:06 IST
Virat Kohli latest Instagram Post Says once again the test Cricket is the best - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli latest Instagram Post Says once again the test Cricket is the best 

भारतीय कप्तान विराट कोहली को अकसर टेस्ट क्रिकेट का सपोर्ट करते हुए देखा जाता है। हाल ही में जब टेस्ट क्रिकेट को 5 दिन से चार दिन का करने की बात चल रही थी तो विराट कोहली ने कहा था कि इस प्रारूप से कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। 

विराट ने कहा था  ‘आप सिर्फ दर्शकों की संख्या, मनोरंजन और ऐसी ही कुछ दूसरी बातें कर रहे हो। मुझे लगता है कि फिर आपकी इच्छा सही नहीं होगी क्योंकि फिर आप तीन दिवसीय टेस्ट की बात करोगे। मेरा मतलब है कि यह सब कहीं खत्म नहीं होगा। फिर आप कहोगे कि टेस्ट क्रिकेट विलुत्त हो रहा है।इसलिए मैं इसके हक में नहीं हूं। मुझे लगता है कि खेल के पारंपरिक प्रारूप के साथ यह उचित होगा। शुरू में क्रिकेट कैसे शुरू हुआ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय टेस्ट सर्वश्रेष्ठ हुआ करता था।' 

टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक और बात कही है। विराट कोहली ने टेस्ट मैच खेलते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा है कि भारत के लिए टेस्ट में खेलना इससे बढ़कर क्या आशीर्वाद हो सकती है।

ये भी पढ़ें - IPL : गांगुली को हटाकर जब शाहरुख ने सौंपी थी गंभीर को केकेआर की कप्तानी, तो कही थी ये बात

इस तस्वीर के साथ विराट कोहली ने लिखा ‘‘कुछ भी चीज सफेद कपड़ों (टेस्ट क्रिकेट) में कड़ा मैच खेलने के करीब नहीं है। मैं भाग्यशाली हूं कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाया।’’ 

बता दें विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 2012 में लगाया था। विराट कोहली अभी तक भारत के लिए 86 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 53 से अधिक की औसत से 7240 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के नाम 27 शतक भी दर्ज हैं।

कोहली ने 55 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है जिसमें टीम ने 33 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में लगभग 4 साल तक राज करती रही है। उनकी कप्तानी में भारत 3 अक्टूबर 2016 को पहली बार पहले स्थान पर पहुंचा था और तब लेकर भारत 1 मई 2020 तक इस स्थान पर जमा रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement